हाथरस: साल 2020 की यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए शासन ने जिले में 62 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर 48,750 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक ने 14 नवंबर तक आपत्ति मांगी है, जिसके बाद परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन निगरानी रखी जाएगी.
जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 62 परीक्षा केंद्र निर्धारित हुए हैं. जिन पर 48,750 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. हाईस्कूल की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 24,728 है, जिनमें 14,938 छात्र और 9,420 छात्राएं शामिल हैं.
परीक्षार्थियों को कर दिया गया है परीक्षा केंद्रों का आवंटन
इंटर की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 23,992 है, जिनमें 15,225 छात्र और 8,767 छात्राएं शामिल हैं. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों का आवंटन कर दिया गया है, जिसकी सूची डीआईओस कार्यालय पर चस्पा कर दी गई है.
14 नवंबर के पहले दे परीक्षा केंद्र के संबंध में प्रत्यावेदन
परीक्षा केंद्रों के संबंध में कोई आपत्ति और शिकायत है तो इस संबंध में साक्ष्य सहित कॉलेजों से प्रत्यावेदन ई-मेल, डाक के माध्यम से परिषद और डीआईओस कार्यालय को 14 नवंबर तक ही देना होगा. इसके बाद कोई भी प्रत्यावेदन मान्य नहीं किया जाएगा.
बोर्ड परीक्षा के सेंटरों की सूची मिल गई है. इस बार 62 सेंटर बने हैं. जिन पर 48,750 बच्चे परीक्षा देंगे, जो पिछले साल की तुलना में चार हजार कम है. सभी परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी होगी.
-सुनील कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक