हाथरस : सेल्फी लेने के चक्कर में 2 युवक ट्रेन की चपेट में आ गए. जिसके कारण दोनों की मौके पर मौत हो गई. मामला हाथरस जिले के हतीसा गांव के पास का है. हतीसा गांव के पास से गुजरी मथुरा-कासगंज रेलवे लाइन पर 2 युवक सेल्फी ले रहे थे, इसी दौरान ट्रेन आ गई.
दोनों युवक शहर कोतवाली क्षेत्र के भुर्जियान गली के रहने वाले थे. जिनमें एक का नाम कृष्णा सक्सेना व दूसरे का नाम निशांत था. स्थानीय नागरिक ऋषि कुमार ने बताया कि दोनों युवक फोटो ले रहे थे, इसी बीच ट्रेन आ गई. लोगों ने युवकों को रेलवे ट्रैक से हटने के लिए आवाज दी, लेकिन उनके कान में इयर फोन लगा था.
इसलिए उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया और ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. इस बाबत सीओ रुचि गुप्ता ने बताया कि थाना हाथरस गेट क्षेत्र में हतीसा पुल के पास ट्रेन से कटकर दो युवकों की मृत्यु हो गई है.
सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है. पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
इसे पढ़ें- UP TET: कान में ब्लूटूथ लगाकर नकल करते पकड़ा गया 'मुन्ना भाई'