हाथरस: हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर के पास ट्यूबेल को सही करते समय लोहे की पाइप हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे ट्यूबेल पर काम कर रहे तीन मजदूर उसकी चपेट में आ जाने ने झुलस गए. ग्रामीणों ने मजदूरों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है.
जानें कैसे हुआ हादसा-
- सलेमपुर के पास कुछ मजदूर ट्यूबेल को सही करने का काम कर रहे थे.
- काम करते समय लोहे की पाइप हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे तीन मजदूर झुलस गए.
- घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- चिकित्सकों का कहना है कि घायलों की स्थिति सामान्य बनी हुई है.
- घटना के बारे में जिला अस्पताल के चिकित्सक जे.के मल्होत्रा से बात की गई.
- उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बर्न के तीन केस आए हैं.
- झुलसे लोगों का इलाज किया जा रहा है, जिनकी स्थिति अभी ठीक है.