हाथरसः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ का शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हुआ. जिसमें शिक्षकों ने अपनी कई मांगों के निस्तारण की मांग उठाई. शिक्षक नेताओं का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो फरवरी में बड़ा धरना होगा और रैली निकाली जाएगी.
बड़े धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी
शिक्षक कर्मचारियों की पेंशन बहाली, शिक्षकों और कर्मचारियों के मिलने वाली उपलब्धियों में कमी किए जाने, भत्ता आदि रोके जाने और शिक्षक कर्मचारियों के ऊपर सरकार की दमनकारी नीतियों को लेकर शनिवार को शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि स्थानीय स्तर से समस्याओं का समाधान नहीं होता तो वह जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे. यदि प्रदेश स्तर पर उनकी मांगों पर संतोषजनक कार्रवाई नहीं होती है तो बड़ा धरना किया जाएगा और रैली निकाली जाएगी.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य प्रेमपाल सिंह मदनावत ने कहा कि यदि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो निश्चित रूप से उनका अगला कदम जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को घेरने का है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रदेश स्तर पर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा धरना होगा.