हाथरस: एसआईटी की जांच के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 64 शिक्षकों को फर्जी अंक पत्र के सहारे नौकरी पाने में दोषी पाते हुए बर्खास्त करने का आदेश दिया. बर्खास्तगी के आदेश के खिलाफ कुछ शिक्षक हाईकोर्ट पहुंच गए थे. हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस को कुछ शिक्षकों की बर्खास्तगी पर रोक लगाकर उन्हें तत्काल प्रभाव से बहाल करने का आदेश दिया है.
75 शिक्षकों में 64 फर्जी-
- बेसिक शिक्षा विभाग में कई शिक्षकों के फर्जी अंक पत्र होने की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्राप्त हुई थी.
- मामले में कार्रवाई करते हुए एसआईटी को जांच सौंप गई थी.
- एसआईटी ने जांच में लगभग 75 शिक्षकों के फर्जी अंकपत्र पाए गए थे.
- 75 शिक्षकों में 11 शिक्षकों का मामला संदिग्ध पाया गया था, जिसमें एसआईटी टीम पुनः जांच कर रही थी.
- एसआईटी की जांच के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 64 शिक्षकों को दोषी पाते हुए बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया.
- बर्खास्त करने के आदेश से हाथरस के बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है.
बर्खास्तगी के खिलाफ कुछ शिक्षक पहुंचे हाई कोर्ट-
बेसिक शिक्षा अधिकारी के बर्खास्तगी के आदेश के खिलाफ कुछ शिक्षक हाई कोर्ट चले गए थे. हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस को कुछ शिक्षकों की बर्खास्तगी पर रोक लगाकर उन्हें तत्काल प्रभाव से बहाल करने का आदेश दिया है. मामले में एसआईटी टीम अभी भी जांच कर रही है. जांच में और भी शिक्षकों पर कार्रवाई हो सकती है.
इसे भी पढ़ें:- हाथरस: पुलिसकर्मी ने 15 साल की नाबालिग से किया दुष्कर्म
कुछ शिक्षक बर्खास्तगी के आदेश को लेकर हाईकोर्ट चले गए थे. जिसमें हाई कोर्ट ने 3 शिक्षकों की बर्खास्तगी पर रोक लगाते हुए उन्हें तत्काल बहाल करने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए शिक्षकों की बहाली की जा रही है.
-हरिश्चंद्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी, हाथरस