हाथरस: जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के मधुगढ़ी में स्कूटी सवार ने दिन-दहाड़े चाय की दुकान करने वाले व्यक्ति को गोली मार दी. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज देने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. सीओ ने बताया कि गोली चलने की घटना हुई है, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.
जानें पूरा मामला
शहर के विद्यापति मोहल्ले में रहने वाले राधाचरण (49) मधुगढ़ी में एक नर्सिंग होम के पास चाय की दुकान चलाते हैं. वह चाय बनाकर बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. मंगलवार की दोपहर बाद एक स्कूटी सवार दो युवकों ने उन पर उस समय गोली चला दी जब वह अपनी दुकान पर थे. एक गोली लगने पर वह जान बचाने को मौके से भागे, लेकिन कुछ कदमों की दूरी पर गिर पड़े. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. घायल को आनन-फानन में बागला जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के अलावा सीओ रुचि गुप्ता भी मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि गोली चलने पर एक व्यक्ति घायल हुआ है. मामले की तफ्तीश चल रही है.