हाथरसः जिले के मुरसान इलाके का रहने वाला एक युवक नेपाल के काठमांडू गया था. वह 22 फरवरी को वहां से लौटा आया. शुक्रवार को उसे खांसी, जुकाम और बुखार की समस्या हुई तो वह 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचा, जहां उसे लक्षण के आधार पर संदिग्ध मानते हुए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
युवक गया था नेपाल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेश कुमार राठौर ने बताया कि इस मरीज के बारे में अभी हम कुछ नहीं कह सकते हैं. एक व्यक्ति जो कह रहा है कि वह नेपाल से 22 फरवरी को आया था और उसने बताया कि उसे खांसी, जुकाम और बुखार भी आया है. लेकिन उसको बुखार नहीं है.
यह भी पढ़ेंः-7 मार्च को अयोध्या आएंगे उद्धव ठाकरे, कोरोना की वजह से सरयू आरती में नहीं होंगे शामिल
युवक को खांसी और जुकाम है इसको हम संदिग्ध मानते हैं. इसकी जांच करा रहे हैं और पुष्टि न होने तक इसे हम आइसोलेशन वार्ड में रखेंगे. जांच के आधार पर ही पुष्टि होगी कि इसे कोरोना है या नहीं. सैंपल लेकर नई दिल्ली भेजा जा रहा है.
-डॉ. बृजेश कुमार राठौर, सीएमएस