हाथरस: जिले में एक स्कूल प्रबंधन ने पूरी फीस न मिलने पर एक छात्रा को घरेलू छमाही परीक्षा में नहीं बैठने दिया. उससे कहा गया कि फीस न भरने की वजह से उसका नाम काट दिया गया है. यह सुनते ही छात्रा रोने लगी और वह बेहोश हो गई. छात्रा की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर सिकंदराराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
फीस न देने पर परीक्षा में बैठने नहीं दिया
जानकारी मिलने पर उसके परिजन उसे लेकर सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. बीमार छात्रा की बहन गंगा ने बताया कि उसकी बहन एक से डेढ़ घंटे तक स्कूल में बेहोश पड़ी रही लेकिन स्कूल वालों ने उसकी कोई सुध नहीं ली. उसने बताया कि उसकी बहन की फीस के एक हजार रुपये देने बाकी थे, इसलिए उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया. कहा गया कि उसका नाम काट दिया गया है. इसी कारण वह रोते-रोते बेहोश हो गई. गंगा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने उस पर ड्रामा करने का भी आरोप लगाया है.
इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. यदि मिलेगी तो वह इस मामले की जांच करा कर कार्रवाई कराएंगे.
- सुनील कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक