हाथरस: सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव बरसे में एक खेत से 9 वर्षिय बच्चे का कंकाल बरामद हुआ. आसपास के इलाके में घटना की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा डेढ़ माह से लापता था. परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सासनी के गांव बरसे निवासी मुकेश का बेटा विकास (9 साल) करीब डेढ़ माह पहले लापता था. मुकेश ने 27 फरवरी को बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट सासनी कोतवाली में दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी. गुरुवार को जब गांव में स्थित एक गेहूं के खेत की कटाई हो रही थी, तभी एक खोपड़ी सहित कंकाल मिला. किसान ने तुरंत स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी दी. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. उधर, लापता बच्चे के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए, जहां उन्होंने विकास की पहचान उसके कपड़ों से की.
हालांकि, पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ रामशब्द यादव ने बताया कि विकास 27 फरवरी से ही लापता था. उन्होंने बताया कि फसल कटाई के दौरान बच्चे का कंकाल मिला, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.