हाथरस : हाथरस में भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा सम्मेलन में भाग लेने आए प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ऐसे लोग जो बिजली नहीं देते थे और पूरे प्रदेश को अंधेरे में रखते थे, आज वह लोग शगूफा छोड़ रहे हैं. लोगों को झांसा दे रहे हैं कि बिजली फ्री मिलेगी. कहाकि यह लोग कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन सरकार में आने वाले नहीं हैं.
ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि इस समय पूरे प्रदेश में हमारी यात्रा चल रही हैं. सम्मेलन चल रहे हैं. यह लोकतांत्रिक तरीका है. उन्होंने बताया कि 2014 से पहले का भारत और 2014 के बाद का भारत सबको नजर आ रहा है. 2017 से पहले का उत्तर प्रदेश और 2017 के बाद का उत्तर प्रदेश आज सबको दिखाई दे रहा है.
पहले गुंडा-माफियाओं को संरक्षण दिया जाता था, आज उनके खिलाफ कार्यवाही की जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि पहले सरकार की योजनाओं का लाभ विशेष वर्ग के कुछ लोगों को दिया जाता था. इसके अलावा एक जाति विशेष के लोगों को प्राथमिकता दी जाती थी.
आज संपूर्ण समाज के लिए हर पात्र व्यक्ति को इसका लाभ दिया जाता है. उसे सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ रैलियों के आयोजन पर लगे प्रतिबंध : एसवाई कुरैशी
मंत्री ने बताया कि प्रदेश में जिस तरह से पुरानी सरकार पांच जिलों को बिजली देती थी, 5 साल में सपा ने 61 फीसदी से ज्यादा बिजली के बिलों में बढ़ोतरी की थी. भाजपा की सरकार ने समान रूप से सबको बिजली दी. पिछले 3 साल से बिजली के दाम नहीं बढ़ाए बल्कि आपूर्ति के घंटे बढ़ा दिए गए हैं. 18 घंटे गांव को 20 घंटे तहसीलों को तथा 24 घंटे जिला मुख्यालयों को बिजली दी जा रही है.
20022 में जनता हमें आशीर्वाद देगी
उन्होंने कहा कि 15 प्रतिशत से नीचे बिजली लास लाओ, 24 घंटे बिजली पाओ के नारे के साथ एक अभियान चल रहा है. सस्ती बिजली, निर्बाध बिजली, सबको बिजली हमारा संकल्प है. यात्राओं के माध्यम से हम लोगों को अपने किए काम बता रहे हैं. 2022 में जनता हमें आशीर्वाद देगी हमारे काम के दम पर.
उन्होंने कहा सपा-बसपा-कांग्रेस क्या कह रही है, इससे कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है. हम अपनी बात विकास के एजेंडे को लेकर चल रहे हैं. विकास किया, विकास करेंगे यही हमारा नारा है. कोरोना ने काम करने नहीं दिया. यह तो अभी विकास का ट्रेलर है. विकास की फिल्म तो अभी बाकी है.
सम्मेलन में ऊर्जामंत्री के अलावा संजीव चौरसिया, अरविंद राज त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, सांसद राजवीर सिंह, विधायक हरिशंकर माहौर व वीरेंद्र सिंह राणा सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे.