हाथरस: जिले की सदर कोतवाली इलाके में अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि दूसरा कोरोना संक्रमित सामने आया है. दूसरा कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य महकमे और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. शनिवार को गणपति नगर में मिले इस कोरोना पॉजिटिव केस के बाद नगरपालिका की गाड़ियों ने इलाके को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है. इस एरिया को भी जल्द ही हॉटस्पॉट घोषित कर दिया जाएगा.
शुक्रवार को हाथरस शहर के घंटाघर के नजदीक सीकनापान गली में कैंसर का एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला था. इस मरीज को मिले अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि इसी कोतवाली इलाके के गणपति नगर में एक और संक्रमित केस मिला है. जिले में जहां दूसरा संक्रमित मरीज मिला है वह स्थान हॉटस्पॉट एरिया से सटा हुआ है. संक्रमित शख्स फिरोजाबाद पुलिस में सिपाही है. वह तबीयत ठीक न होने पर 19 अप्रैल को मेडिकल लीव लेकर हाथरस अपने घर आया था.
21 अप्रैल को इलाज के लिए वह अलीगढ़ गया था. अलीगढ़ से मेडिकल टीम ने हाथरस के सीएमओ को उसके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. जानकारी के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने की सूचना पर नगर पालिका परिषद की सैनिटाइजेशन करने वाली टीम भी इलाके में पहुंच गई और वह सैनिटाइज करने के काम में जुट गई. जिला प्रशासन अब इस इलाके को भी जल्द ही हॉटस्पॉट घोषित करेगा.