हाथरस: शुक्रवार की देर शाम चंदपा थाना क्षेत्र में पीड़िता के गांव में घुसने की कोशिश कर रहे मीडियाकर्मियों को कुछ लोगों ने रास्ते में घेर लिया और उनके साथ मारपीट की. साथ ही उनके कपड़े फाड़े दिए. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर उन्हें बचाया. कुछ लोगों का कहना है कि गांव के लोगों ने उन्हें मारा-पीटा है. वहीं मीडियाकर्मियों का आरोप है कि पुलिस के रहते कुछ मीडियाकर्मियों को कैसे पीट दिया गया.
दरअसल, शुक्रवार की देर शाम मीडियाकर्मी चंदपा थाना क्षेत्र में पीड़िता के गांव में घुसने का प्रयास कर रहे थे. जब मीडियाकर्मी गांव घुस ही रहे थे तभी उन पर हमला बोल दिया गया. इस बात की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन व पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए और उन्हें बचाया. कुछ लोगों का यह कहना है कि गांव के लोगों ने इन्हें पीटा था, क्योंकि यह लोग खेतों में इधर-उधर घूम रहे थे.
वहीं मीडिया के लोगों का आरोप है कि पुलिस के रहते कुछ मीडियाकर्मियों को कैसे पीट दिया गया. इस बात को लेकर मीडियाकर्मियों की पुलिस व प्रशासन के लोगों से धक्का-मुक्की और कहासुनी भी हो गई. मौके पर एक अधिकारी के पहुंचने पर मामले को जैसे-तैसे शांत किया जा सका. मीडियाकर्मी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से पूछते रहे कि आखिर वह लोग कौन थे, जिन्होंने आप लोगों के सामने मीडियाकर्मियों से मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ डाले. वहीं इन मीडियाकर्मियों पर किसने हमला किया अभी साफ नहीं हो पाया है.