हाथरस: जिले में भारतीय स्टेट बैंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटलाइजेशन के अभियान में अपने ग्रहकों को योनो एप देकर एक कदम और आगे बढ़ाया है. एसबीआई की मुख्य शाखा के प्रबंधक विनीत कुमार शुक्ला और एसबीआई डिजिटल आगरा के मैनेजर विकास चंचल ने इस बात की जानकारी दी.
एक ही एप से घर बैठे निपटा सकते हैं 90 फीसदी काम
विकास चंचल ने बताया कि योनो एप भारतीय स्टेट बैंक की एक सुविधा है. उन्होंने बताया कि एसबीआई का ग्राहक एप से अपने 90 फीसदी काम घर बैठे निपटा सकता है. इसी ऐप में योनो कैश की सुविधा है जिसका प्रयोग कर ग्राहक बिना एटीएम कार्ड का प्रयोग किये एटीएम मशीन से धनराशि निकाल सकता है.
योनो एप से निकालें एटीएम से रुपया
एटीएम मशीन से धनराशि निकालने के लिए ग्राहक को योनो एप रजिस्टर्ड करना होगा. उसमें योनो कैश का ऑप्शन आता है, जिसमें ग्राहक को अपनी राशि डालने के बाद छह अंकों का पिन बनाना है उसके बाद एक ओटीपी आता है. इसके बाद एटीएम मशीन पर पहुंचकर वहीं पिन ओटीपी और राशि डालकर अपनी धनराशि निकाल सकते हैं.
एसबीआई के ग्राहकों को एटीएम की जरूरत नहीं
विकास चंचल ने बताया कि अब एटीएम कार्ड की जरूरत खत्म हो चुकी है. एसबीआई के ग्राहकों को एटीएम की जरूरत नहीं रह जाएगी. उन्होंने कहा कि इस ऐप का ग्राहक एक बार प्रयोग करेगा तो फिर वह एटीएम का प्रयोग कभी नहीं करेगा. श्री चंचल ने बताया कि इसके माध्यम से ग्राहक एक दिन में काम से कम 500 और अधिकतम 20 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह एप शत-प्रतिशत सुरक्षित है.