ETV Bharat / state

हाथरस में एसबीआई योनो कैश एप लांच, घर बैठे निपटा सकते हैं 90 फीसदी काम - योनो एप से निकालें एटीएम से रुपया

उत्तर प्रदेश के हाथरस में भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्रहकों को योनो एप देकर एक कदम और आगे बढ़ाया है. एसबीआई का ग्राहक अब इस एप से अपने 90 फीसदी काम घर बैठे निपटा सकता है.

हाथरस में एसबीआई योनो कैश एप.
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 3:59 PM IST

हाथरस: जिले में भारतीय स्टेट बैंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटलाइजेशन के अभियान में अपने ग्रहकों को योनो एप देकर एक कदम और आगे बढ़ाया है. एसबीआई की मुख्य शाखा के प्रबंधक विनीत कुमार शुक्ला और एसबीआई डिजिटल आगरा के मैनेजर विकास चंचल ने इस बात की जानकारी दी.

हाथरस में SBI ने लांच किया योनो कैश एप.

एक ही एप से घर बैठे निपटा सकते हैं 90 फीसदी काम

विकास चंचल ने बताया कि योनो एप भारतीय स्टेट बैंक की एक सुविधा है. उन्होंने बताया कि एसबीआई का ग्राहक एप से अपने 90 फीसदी काम घर बैठे निपटा सकता है. इसी ऐप में योनो कैश की सुविधा है जिसका प्रयोग कर ग्राहक बिना एटीएम कार्ड का प्रयोग किये एटीएम मशीन से धनराशि निकाल सकता है.

योनो एप से निकालें एटीएम से रुपया

एटीएम मशीन से धनराशि निकालने के लिए ग्राहक को योनो एप रजिस्टर्ड करना होगा. उसमें योनो कैश का ऑप्शन आता है, जिसमें ग्राहक को अपनी राशि डालने के बाद छह अंकों का पिन बनाना है उसके बाद एक ओटीपी आता है. इसके बाद एटीएम मशीन पर पहुंचकर वहीं पिन ओटीपी और राशि डालकर अपनी धनराशि निकाल सकते हैं.

एसबीआई के ग्राहकों को एटीएम की जरूरत नहीं

विकास चंचल ने बताया कि अब एटीएम कार्ड की जरूरत खत्म हो चुकी है. एसबीआई के ग्राहकों को एटीएम की जरूरत नहीं रह जाएगी. उन्होंने कहा कि इस ऐप का ग्राहक एक बार प्रयोग करेगा तो फिर वह एटीएम का प्रयोग कभी नहीं करेगा. श्री चंचल ने बताया कि इसके माध्यम से ग्राहक एक दिन में काम से कम 500 और अधिकतम 20 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह एप शत-प्रतिशत सुरक्षित है.

हाथरस: जिले में भारतीय स्टेट बैंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटलाइजेशन के अभियान में अपने ग्रहकों को योनो एप देकर एक कदम और आगे बढ़ाया है. एसबीआई की मुख्य शाखा के प्रबंधक विनीत कुमार शुक्ला और एसबीआई डिजिटल आगरा के मैनेजर विकास चंचल ने इस बात की जानकारी दी.

हाथरस में SBI ने लांच किया योनो कैश एप.

एक ही एप से घर बैठे निपटा सकते हैं 90 फीसदी काम

विकास चंचल ने बताया कि योनो एप भारतीय स्टेट बैंक की एक सुविधा है. उन्होंने बताया कि एसबीआई का ग्राहक एप से अपने 90 फीसदी काम घर बैठे निपटा सकता है. इसी ऐप में योनो कैश की सुविधा है जिसका प्रयोग कर ग्राहक बिना एटीएम कार्ड का प्रयोग किये एटीएम मशीन से धनराशि निकाल सकता है.

योनो एप से निकालें एटीएम से रुपया

एटीएम मशीन से धनराशि निकालने के लिए ग्राहक को योनो एप रजिस्टर्ड करना होगा. उसमें योनो कैश का ऑप्शन आता है, जिसमें ग्राहक को अपनी राशि डालने के बाद छह अंकों का पिन बनाना है उसके बाद एक ओटीपी आता है. इसके बाद एटीएम मशीन पर पहुंचकर वहीं पिन ओटीपी और राशि डालकर अपनी धनराशि निकाल सकते हैं.

एसबीआई के ग्राहकों को एटीएम की जरूरत नहीं

विकास चंचल ने बताया कि अब एटीएम कार्ड की जरूरत खत्म हो चुकी है. एसबीआई के ग्राहकों को एटीएम की जरूरत नहीं रह जाएगी. उन्होंने कहा कि इस ऐप का ग्राहक एक बार प्रयोग करेगा तो फिर वह एटीएम का प्रयोग कभी नहीं करेगा. श्री चंचल ने बताया कि इसके माध्यम से ग्राहक एक दिन में काम से कम 500 और अधिकतम 20 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह एप शत-प्रतिशत सुरक्षित है.

Intro:up_hat_03_yono_cash_in_hathras_bit_up10028 एंकर- हाथरस में अब भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को एटीएम मशीन से रुपए निकालने के लिए एटीएम कार्ड रखने का झंझट नहीं रहेगा।एसबीआई में एटीएम मशीन से कैश निकालने के लिए योनो कैश एप की शुरुआत की है।इस ऐप के माध्यम से और भी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है।हाथरस में 42 योनो कैश प्वाइंट बनाए गए हैं।बैंक अधिकारी इसे शत-प्रतिशत सुरक्षित बता रहे हैं।


Body:वीओ1- भारतीय स्टेट बैंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटलाइजेशन के अभियान में अपने ग्रहकों को योनो एप देकर एक कदम और आगे बढ़ाया है। एसबीआई की मुख्य शाखा के प्रबंधक विनीत कुमार शुक्ला व एसबीआई डिजिटल आगरा के मैनेजर विकास चंचल ने इस बात की जानकारी दी। विकास चंचल ने बताया कि योनो एप भारतीय स्टेट बैंक की एक सुविधा है।जो योनो नाम के एक ऐप में है।उन्होंने बताया कि एसबीआई का ग्राहक एक ही एप से अपने 90 फीसदी काम घर बैठे निपटा सकता है। इसी ऐप में योनो कैश की सुविधा है जिसका प्रयोग कर ग्राहक बिना एटीएम कार्ड का प्रयोग किये एटीएम मशीन से धनराशि निकाल सकता है। इसके लिए ग्राहक को योनो एप रजिस्टर्ड करना होगा। जिसमें योनो कैश का ऑप्शन आता है।जिसमे ग्राहक को अपनी राशि डालने के बाद छह अंकों का पिन बनाना है उसको ओटीपी आता है।इसके बाद में एटीएम मशीन पर पहुंचकर वही पिन ओटीपी और राशि डालकर अपनी धनराशि निकाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब एटीएम कार्ड की जरूरत खत्म हो चुकी है। एसबीआई के ग्राहकों को एटीएम की जरूरत नहीं रह जाएगी।उन्होंने कहा कि इस ऐप का ग्राहक एक बार प्रयोग करेगा तो फिर वह एटीएम का प्रयोग कभी नहीं करेगा। श्री चंचल ने बताया कि इसके माध्यम से ग्राहक एक दिन में काम से कम 500 और अधिकतम 20 हज़ार रुपए तक निकाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह एप शत-प्रतिशत सुरक्षित है। बाईट- विकास चंचल -डिजिटल मैनेजर एसबीआई आगरा


Conclusion:वीओ2- यदि जिले में बनाए गए 42 योनो कैश प्वाइंट सही चलते रहे तो निसंदेह एसबीआई के ग्राहकों को सुविधा मिलेगी। यदि इन पॉइंट्स का हाल बेहाल रहा तो ग्राहकों को दिक्कत होगी। अतुल नारायण 9045400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.