हाथरस: दिल्ली से एटा जा रही कार सिकंदराराऊ कोतवली क्षेत्र में एनएच-91 अलीगढ़ रोड पर गांव हुसैनपुर के पास पीछे से ईंटों से लदे ट्राला में घुस गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सिकंदराराऊ के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हादसा शनिवार सुबह करीब 5 बजे हुआ. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कार में फंसे लोगों को निकाला. घायलों को सिकंदराराऊ की सीएचसी पहुंचाया गया.
एटा जिले के गांव गदनपुर का कुलदीप सिंह दिल्ली में ओला कार चलाता था. शुक्रवार रात वह अपने रिश्तेदार प्रवीण निवासी नदरई कासगंज, सरोज, प्रदीप, करीना, रानी को लेकर दिल्ली से एटा के लिए निकला था. जब उसकी कार सिकंदराराऊ कोतवली क्षेत्र में गांव हुसैनपुर के पास थी, तभी यह हादसा हो गया. हादसा होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. इसमें 23 साल के कुलदीप सिंह और 25 साल के प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सरोज, प्रदीप, करीना और रानी गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों घायलों को सिकंदराराऊ की सीएचसी में प्राथमिक इलाज देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस पहली नजर में हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना मान रही है.
यह भी पढ़ें: Road Accident in Lucknow : सड़क हादसे में गौ सेवक की मौत, सीसीटीवी फुटेज तलाशने में जुटी पुलिस