हाथरस: जिले में जून के महीने में कार्डधारकों को गेहूं और चावल के साथ प्रति यूनिट एक किलो मिलने वाला मुफ्त चना नहीं मिला. कार्डधारकों को मिलने वाला चना राशन डीलर हड़प रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि एक जून से शुरू हुए खाद्यान्न वितरण के लिए समस्त डीलरों को गेहूं और चावल के साथ मुफ्त में दिया जाने वाला चना भी उपलब्ध कराया गया है.
जिलापूर्ति अधिकारी ने 31 मई को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते जून 2020 में होने वाले खाद्यान्न वितरण में पिछले महीने की अपेक्षा परिवर्तन किए गए हैं. 27 मार्च 2020 से पहले के सभी राशन कार्डधारकों को गेहूं और चावल की कीमत के साथ एक किलो चना मुफ्त देने का निर्णय किया गया.
उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी न होने का फायदा कुछ राशन विक्रेता उठा रहे हैं. राशन वितरक कार्डधारकों को गेहूं और चावल तो दे रहे हैं, लेकिन मुफ्त में मिलने वाला चना हड़प रहे हैं. राशन कार्ड धारकों ने मामले की जानकारी पूर्ति विभाग को दी. राशन विक्रेता ने बताया कि मुफ्त में दिए जाने वाले चने का स्टॉक कम है. इसलिए चना नहीं दिया जा रहा है.