ETV Bharat / state

उदयपुर मर्डर के आरोपी को फांसी देने की उठी मांग, ज्ञानवापी मस्जिद के इमाम ने घटना को बताया शर्मनाक - उदयपुर हत्याकांड

राजस्थान के उदयपुर में सोमवार को 2 व्यक्तियों ने दर्जी कन्हैया लाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इस घटना को लेकर अक्रोशित लोगों ने बुधवार को यूपी के कई स्थानों पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. राजस्थान की घटना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए यूपी सरकार ने प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया है.

हिंन्दू जागरण मंच की मांग- राजस्थान में लागू हो राष्ट्रपति शासन
हिंन्दू जागरण मंच की मांग- राजस्थान में लागू हो राष्ट्रपति शासन
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 10:12 PM IST

लखनऊ/हाथरस/कानपुर/(ईटीवी भारत डेस्क) : राजस्थान के उदयपुर में धानमंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को 2 व्यक्तियों ने दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया. साथ ही पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी गई. उदयपुर में हुई इस घटना के बाद देश भर के लोगों में गुस्सा है. इसी क्रम में बुधवार को यूपी के कई स्थानों पर उदयपुर मर्डर(Udaipur Murder Case) के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठी.

उदयपुर की घटना को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, भड़काऊ पोस्ट लगाने वालों पर भी होगी कार्रवाई
राजस्थान के उदयपुर में पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थक की निर्मम हत्या बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी जारी किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर उकसावे वाली या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार

इसे पढ़ें- राजस्थान की घटना को लेकर यूपी में हाई अर्लट घोषित, अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस कप्तानों व जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने और गहन चेकिंग करने के लिए भी कहा गया है. उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों से छेड़छाड़ न हो, इसके लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इंटेलीजेंस व अन्य एजेंसियों से पुलिस मुख्यालय पल-पल की जानकारी ले रहा है. एडीजी ने कहा कि यूपी में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी.

पढ़ें-Murder in Udaipur : दिनदहाड़े युवक की हत्या, नूपुर शर्मा के पक्ष में डाली थी पोस्ट...दोनों आरोपी गिरफ्तार, लगा कर्फ्यू...NIA टीम उदयपुर रवाना

हाथरस में हिंन्दू जागरण मंच दी आंदोलन की चेतावनी
उदयपुर मर्डर केस को लेकर बुधवार को हिंन्दू जागरण मंच ने हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. संगठन के कार्यकर्ताओं ने कन्हैया लाल की हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधकरी को सौंपा. इस दौरान हिंन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी, कि यदि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन प्रदेश भर में आंदोलन करेगा.

हिंन्दू जागरण मंच ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

इसे पढ़ें- Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि

हिंदू जागरण हिंन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि राजस्थान में हुई घटना, दुबारा न हो इसके लिए हिंन्दू समाज को अपनी रक्षा के लिए सड़कों पर उतरना होगा. अभिषेक रंजन ने कहा कि राजस्थान सरकार का हिंन्दू विरोधी ताकतों को खुला समर्थन प्राप्त है. राजस्थान सरकार को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि हिंदू जागरण मंच राष्ट्रपति से अपील करता है कि राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू करें.

उदयपुर मर्डर केस के लिए बीजेपी ने कांग्रेस को बताया जिम्मेदार
राजस्थान के उदयपुर में सोमवार हुई दर्जी की हत्या के लिए बीजेपी ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कानपुर के यशोदा नगर बाईपास पर राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ-साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का पुतला फूंका. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजस्थान के सीएम से इस्तीफा मांगा. विरोध प्रदर्शन बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता के नेतृत्व में किया गया.

कानपुर में राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

ज्ञानवापी मस्जिद के शाही इमाम व मुफ्ती-ए-बनारस ने उदयपुर की घटना को बताया शर्मनाक
वाराणसी की चर्चित ज्ञानवापी मस्जिद के शाही इमाम व मुफ्ती-ए-बनारस अब्दुल बातिन नोमानी ने राजस्थान के उदयपुर में हत्या की घटना की कड़ी निंदा की है. अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि उदयपुर में जो घटना हुई, वह बेहद शर्मनाक है. उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.

इस घटना को किसी भी सूरत से सही नहीं करार दिया जा सकता है, क्योंकि इस तरह की हरकत देश के कानून के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि जो कानून के खिलाफ है, वह इस्लाम के कानून के खिलाफ है. ज्ञानवापी मस्जिद के शाही इमाम व मुफ्ती-ए-बनारस ने यह बातें एक पत्र जारी करके कहीं. इसके अलावा अब्दुल बातिन नोमानी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

उन्नाव में हिंन्दू जागरण मंच ने की हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग
राजस्थान में हुई निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को हिंन्दू जागरण मंच ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगो ने कन्हैया लाल की हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग की. इस दौरान पीएम मोदी के समर्थन में नारेबाजी की गई. साथ ही हिंन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हत्यारोपियों का पुतला फूंका. विरोध प्रदर्शन हिंन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया.

उन्नाव में हिंन्दू जागरण मंच ने की हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग

उदयपुर की घटना पर आगरा में विरोध प्रदर्शन
राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के बाद हिंन्दू संगठन अक्रोशित हैं. बुधवार को आगरा के खेरागढ़ में आक्रोशित हिंन्दूवादी संगठनों ने हत्यारोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुतला फूंकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से पुतला छीन लिया. प्रदर्शन के दौरान राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

राजस्थान की घटना पर वाराणसी में अधिवक्ताओं ने उठाई आवाज, सौंपा ज्ञापन
राजस्थान में हुए हत्याकांड के विरोध में बुधवार को वाराणसी के कचहरी मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने भारत सरकार एवं गृह मंत्रालय को संबोधित ज्ञापन वाराणसी जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने हत्यारोपियों को राज्य सरकार के द्वारा कोई विधिक सहायता उपलब्ध ना कराए जाने की मांग की. इसके अलावा ज्ञापन में हत्यारोपियों और उनके सहयोगियों की नागरिकता भी समाप्त करने की मांग की.

ये भी पढ़ें-Murder in Udaipur: राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, 30 दिन के लिए धारा 144 लागू...SIT पहुंची उदयपुर

फतवों की नगरी में हुआ उदयपुर घटना का विरोध, बजरंग दल ने की हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग
राजस्थान के उदयपुर में की गई टेलर कन्हैया लाल की हत्या के खिलाफ सहारनपुर के देवबंद में विरोध प्रदर्शन हुआ. उदयपुर की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल ने हत्यारोपियों को सरेआम गोली मारने की मांग की. फतवों की नगरी देवबंद में बजरंग दल ने हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. ज्ञापन में मृतक के परिजनों को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता देने की मांग भी की गई.

जमीयत उलेमा ए हिंन्द ने की घटना की निंदा
उदयपुर में धार्मिक रंजिश में हुई घटना पर हिंन्दू समुदाय में आक्रोश व्याप्त है. वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंन्द ने भी राजस्थान की घटना की कड़ी निंदा की है. जमीयत उलेमा-ए-हिंन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने उदयपुर घटना पर रोष व्यक्त किया है. मौलाना महमूद असद मदनी ने उदयपुर की घटना को अपमान और इस्लाम धर्म को बदनाम करने वाला कृत्य बताया है.

मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि यह घटना देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती और शर्मनाक है. चाहे कोई भी हत्यारा हो, किसी को भी कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंन्द सभी प्रकार की कट्टरवाद के खिलाफ है और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ उनके धर्म, जाति और जातीयता का बिना ख्‍याल किए सख्त कार्रवाई की मांग करती है.

अलीगढ़ में उदयपुर की घटना के विरोध में सड़कों पर उतरा बजरंग दल
राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े हुई दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में अलीगढ़ में बजरंग दल संगठन ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. घटना के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज गांधी पार्क थाना क्षेत्र के अचल ताल इलाके में आतंकवाद के खिलाफ पुतला फूंका. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हुई.

अलीगढ़ में बजरंग दल की पुलिस से हुई नोंकझोंक

पुतला फूंकने और धारा 144 का उल्लंघन के कारण पुलिस ने करीब 12 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. प्रदर्शनकारी महिला कार्यकर्ता योगेश वार्ष्णेय ने कहा आज हमारा प्रदर्शन जिहादी आतंकवाद के खिलाफ था. हमको आतंकवाद का पुतला फूंकाना था, वह हमने फूंक दिया. प्रशासन चाहे सभी को अरेस्ट कर ले, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया आज यहां पर राजस्थान की घटना को लेकर कुछ लोग प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे. प्रदर्शन करने के लिए लोगों को बताया गया कि यहां पर धारा 144 लागू है. किसी प्रकार का प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है, इसके बावजूद लोग इकट्ठा हुए.

उदयपुर की घटना पर मुजफ्फरनगर में हिंद किसान मजदूर समिति ने जताया विरोध
मुजफ्फरनगर में बुधवार को हिंद किसान मजदूर समिति ने उदयपुर की घटना का विरोध किया है. हिंद मजदूर किसान समिति के कार्यकर्ताओं ने जनपद के महावीर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सिंह को सौंपा. इस मौक पर हिंद मजदूर किसान समिति ने ऐलान किया कि जब तक हत्यारोपियों को फांसी की सजा नहीं मिलेगी, समिति समय-समय पर आंदोलन करती रहेगी.

प्रतापगढ़ में बीजेपी के पूर्व मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने फूंका पुतला
सोमवार को राजस्थान के उदयपुर में धार्मिक विवाद से जुड़े एक मामले में हुई दर्जी की हत्या के खिलाफ प्रतापगढ़ में विरोध हुआ. दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में बुधवार को बीजेपी के पूर्व युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ राजस्थान के सीएम का पुतला फूंका. प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग की.

लखनऊ/हाथरस/कानपुर/(ईटीवी भारत डेस्क) : राजस्थान के उदयपुर में धानमंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को 2 व्यक्तियों ने दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया. साथ ही पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी गई. उदयपुर में हुई इस घटना के बाद देश भर के लोगों में गुस्सा है. इसी क्रम में बुधवार को यूपी के कई स्थानों पर उदयपुर मर्डर(Udaipur Murder Case) के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठी.

उदयपुर की घटना को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, भड़काऊ पोस्ट लगाने वालों पर भी होगी कार्रवाई
राजस्थान के उदयपुर में पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थक की निर्मम हत्या बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी जारी किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर उकसावे वाली या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार

इसे पढ़ें- राजस्थान की घटना को लेकर यूपी में हाई अर्लट घोषित, अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस कप्तानों व जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने और गहन चेकिंग करने के लिए भी कहा गया है. उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों से छेड़छाड़ न हो, इसके लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इंटेलीजेंस व अन्य एजेंसियों से पुलिस मुख्यालय पल-पल की जानकारी ले रहा है. एडीजी ने कहा कि यूपी में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी.

पढ़ें-Murder in Udaipur : दिनदहाड़े युवक की हत्या, नूपुर शर्मा के पक्ष में डाली थी पोस्ट...दोनों आरोपी गिरफ्तार, लगा कर्फ्यू...NIA टीम उदयपुर रवाना

हाथरस में हिंन्दू जागरण मंच दी आंदोलन की चेतावनी
उदयपुर मर्डर केस को लेकर बुधवार को हिंन्दू जागरण मंच ने हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. संगठन के कार्यकर्ताओं ने कन्हैया लाल की हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधकरी को सौंपा. इस दौरान हिंन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी, कि यदि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन प्रदेश भर में आंदोलन करेगा.

हिंन्दू जागरण मंच ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

इसे पढ़ें- Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि

हिंदू जागरण हिंन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि राजस्थान में हुई घटना, दुबारा न हो इसके लिए हिंन्दू समाज को अपनी रक्षा के लिए सड़कों पर उतरना होगा. अभिषेक रंजन ने कहा कि राजस्थान सरकार का हिंन्दू विरोधी ताकतों को खुला समर्थन प्राप्त है. राजस्थान सरकार को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि हिंदू जागरण मंच राष्ट्रपति से अपील करता है कि राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू करें.

उदयपुर मर्डर केस के लिए बीजेपी ने कांग्रेस को बताया जिम्मेदार
राजस्थान के उदयपुर में सोमवार हुई दर्जी की हत्या के लिए बीजेपी ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कानपुर के यशोदा नगर बाईपास पर राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ-साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का पुतला फूंका. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजस्थान के सीएम से इस्तीफा मांगा. विरोध प्रदर्शन बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता के नेतृत्व में किया गया.

कानपुर में राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

ज्ञानवापी मस्जिद के शाही इमाम व मुफ्ती-ए-बनारस ने उदयपुर की घटना को बताया शर्मनाक
वाराणसी की चर्चित ज्ञानवापी मस्जिद के शाही इमाम व मुफ्ती-ए-बनारस अब्दुल बातिन नोमानी ने राजस्थान के उदयपुर में हत्या की घटना की कड़ी निंदा की है. अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि उदयपुर में जो घटना हुई, वह बेहद शर्मनाक है. उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.

इस घटना को किसी भी सूरत से सही नहीं करार दिया जा सकता है, क्योंकि इस तरह की हरकत देश के कानून के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि जो कानून के खिलाफ है, वह इस्लाम के कानून के खिलाफ है. ज्ञानवापी मस्जिद के शाही इमाम व मुफ्ती-ए-बनारस ने यह बातें एक पत्र जारी करके कहीं. इसके अलावा अब्दुल बातिन नोमानी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

उन्नाव में हिंन्दू जागरण मंच ने की हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग
राजस्थान में हुई निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को हिंन्दू जागरण मंच ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगो ने कन्हैया लाल की हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग की. इस दौरान पीएम मोदी के समर्थन में नारेबाजी की गई. साथ ही हिंन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हत्यारोपियों का पुतला फूंका. विरोध प्रदर्शन हिंन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया.

उन्नाव में हिंन्दू जागरण मंच ने की हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग

उदयपुर की घटना पर आगरा में विरोध प्रदर्शन
राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के बाद हिंन्दू संगठन अक्रोशित हैं. बुधवार को आगरा के खेरागढ़ में आक्रोशित हिंन्दूवादी संगठनों ने हत्यारोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुतला फूंकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से पुतला छीन लिया. प्रदर्शन के दौरान राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

राजस्थान की घटना पर वाराणसी में अधिवक्ताओं ने उठाई आवाज, सौंपा ज्ञापन
राजस्थान में हुए हत्याकांड के विरोध में बुधवार को वाराणसी के कचहरी मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने भारत सरकार एवं गृह मंत्रालय को संबोधित ज्ञापन वाराणसी जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने हत्यारोपियों को राज्य सरकार के द्वारा कोई विधिक सहायता उपलब्ध ना कराए जाने की मांग की. इसके अलावा ज्ञापन में हत्यारोपियों और उनके सहयोगियों की नागरिकता भी समाप्त करने की मांग की.

ये भी पढ़ें-Murder in Udaipur: राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, 30 दिन के लिए धारा 144 लागू...SIT पहुंची उदयपुर

फतवों की नगरी में हुआ उदयपुर घटना का विरोध, बजरंग दल ने की हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग
राजस्थान के उदयपुर में की गई टेलर कन्हैया लाल की हत्या के खिलाफ सहारनपुर के देवबंद में विरोध प्रदर्शन हुआ. उदयपुर की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल ने हत्यारोपियों को सरेआम गोली मारने की मांग की. फतवों की नगरी देवबंद में बजरंग दल ने हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. ज्ञापन में मृतक के परिजनों को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता देने की मांग भी की गई.

जमीयत उलेमा ए हिंन्द ने की घटना की निंदा
उदयपुर में धार्मिक रंजिश में हुई घटना पर हिंन्दू समुदाय में आक्रोश व्याप्त है. वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंन्द ने भी राजस्थान की घटना की कड़ी निंदा की है. जमीयत उलेमा-ए-हिंन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने उदयपुर घटना पर रोष व्यक्त किया है. मौलाना महमूद असद मदनी ने उदयपुर की घटना को अपमान और इस्लाम धर्म को बदनाम करने वाला कृत्य बताया है.

मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि यह घटना देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती और शर्मनाक है. चाहे कोई भी हत्यारा हो, किसी को भी कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंन्द सभी प्रकार की कट्टरवाद के खिलाफ है और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ उनके धर्म, जाति और जातीयता का बिना ख्‍याल किए सख्त कार्रवाई की मांग करती है.

अलीगढ़ में उदयपुर की घटना के विरोध में सड़कों पर उतरा बजरंग दल
राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े हुई दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में अलीगढ़ में बजरंग दल संगठन ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. घटना के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज गांधी पार्क थाना क्षेत्र के अचल ताल इलाके में आतंकवाद के खिलाफ पुतला फूंका. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हुई.

अलीगढ़ में बजरंग दल की पुलिस से हुई नोंकझोंक

पुतला फूंकने और धारा 144 का उल्लंघन के कारण पुलिस ने करीब 12 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. प्रदर्शनकारी महिला कार्यकर्ता योगेश वार्ष्णेय ने कहा आज हमारा प्रदर्शन जिहादी आतंकवाद के खिलाफ था. हमको आतंकवाद का पुतला फूंकाना था, वह हमने फूंक दिया. प्रशासन चाहे सभी को अरेस्ट कर ले, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया आज यहां पर राजस्थान की घटना को लेकर कुछ लोग प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे. प्रदर्शन करने के लिए लोगों को बताया गया कि यहां पर धारा 144 लागू है. किसी प्रकार का प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है, इसके बावजूद लोग इकट्ठा हुए.

उदयपुर की घटना पर मुजफ्फरनगर में हिंद किसान मजदूर समिति ने जताया विरोध
मुजफ्फरनगर में बुधवार को हिंद किसान मजदूर समिति ने उदयपुर की घटना का विरोध किया है. हिंद मजदूर किसान समिति के कार्यकर्ताओं ने जनपद के महावीर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सिंह को सौंपा. इस मौक पर हिंद मजदूर किसान समिति ने ऐलान किया कि जब तक हत्यारोपियों को फांसी की सजा नहीं मिलेगी, समिति समय-समय पर आंदोलन करती रहेगी.

प्रतापगढ़ में बीजेपी के पूर्व मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने फूंका पुतला
सोमवार को राजस्थान के उदयपुर में धार्मिक विवाद से जुड़े एक मामले में हुई दर्जी की हत्या के खिलाफ प्रतापगढ़ में विरोध हुआ. दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में बुधवार को बीजेपी के पूर्व युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ राजस्थान के सीएम का पुतला फूंका. प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग की.

Last Updated : Jun 29, 2022, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.