हाथरस: जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का सम्मेलन किया गया. इसमें धर्मगुरु सम्मेलन का आयोजन हुआ, जहां सभी धर्म के गुरुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारियों और धर्मगुरुओं ने बताया कि कैसे जनसंख्या को स्थिर किया जाये. सभी धर्मों के गुरुओं ने अपने-अपने तरीके के साथ ही इसके फायदे भी बताए. एक मौलाना ने यह भी बताया कि जनसंख्या नियंत्रण की शुरूआत अपने घर से करनी चाहिए, फिर उसके बाद मस्जिद से ऐलान करना चाहिए, इससे लोगों में जागरूकता आएगी और साथ ही साथ यह लाभकारी भी रहेगा. धर्मगुरु मौलाना शमशाद ने बताया कि उनके विचार से लोगों के पढ़ने- लिखने का असर जनसंख्या नियंत्रण पर भी पड़ रहा है.
कार्यक्रम के दौरान जनसंख्या स्थिरता और शिक्षा पर भी चर्चा की गई. हालांकि सरकार द्वारा चलाया जा रहा यह कार्यक्रम कितना सफल होगा, इससे जनसंख्या स्थिरता में कुछ असर पड़ता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी.