हाथरस: जिले के के थाना सादाबाद क्षेत्र के मुख्य बाजार में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों से घर में रहने की अपील की. इस दौरान जनता ने फ्लैग मार्च कर रही पुलिस पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया है.
इसके साथ ही लोगों ने भारत माता की जय और पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए. लोगों ने कहा कि इस संकट घड़ी में ये लोग अपने प्राणों की परवाह किए बिना हमारी सुरक्षा कर रहे हैं.
पुलिसकर्मियों पर बरसाए गए फूल
पुलिस कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन को लेकर जनता से घर में रहने की अपील कर रही थी. फ्लैग मार्च कर रही पुलिस की टीम पर लोगों ने जमकर पुष्प वर्षा कर सादाबाद पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए. लोगों ने पुलिसकर्मियों के लिए तालियां बजाईं, जिससे कि उनका हौसला बढ़ सके. लोगों का कहना है कि मुश्किल की घड़ी में पुलिस पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यो को कर रही है. इनका सम्मान और उत्साहवर्धन करना हमारा कर्तव्य है.
स्थानीय निवासी ने कहा कि इस समय भारत में जो संकट है और इस संकट की घड़ी में पुलिस, डॉक्टर्स, सफाईकर्मी सभी लोग अपने प्राणों की परवाह किए बिना जनता की सेवा में लगे हुए हैं.