हाथरसः 20 जुलाई को जिले के कस्बा सादाबाद में घर के बाहर 19 साल के गोपाल का शव टंगा मिला था. इसके बाद से ही हत्या का अंदेशा जताया जा रहा था. सादाबाद कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्ट्रगुलेशन आया था, जिसके बाद पुलिस घटना की विवेचना में जुटी थी. वहीं जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.
दरअसल गोपाल का पारिवारिक संपत्ति विवाद चल रहा था, जिसे लेकर उसके ताऊ, विधवा ताई और उनके बच्चों ने गोपाल की हत्या की थी. इसमें बाहर का एक शख्स भी शामिल रहा था. अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि गोपाल की संपत्ति का पारिवारिक विवाद उसके ताऊ के परिवार से था, जिसके एक ताऊ की मौत भी हो चुकी थी.
ताई, बहन व भाई ने प्रॉपर्टी के विवाद में उसकी हत्या की थी. साथ ही उसको आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके घर पर शव को टांग दिया था. पुलिस ने ताऊ संतोष, विधवा ताई सर्वेश गौतम उनका बेटा अमिताभ, बेटी दिव्या और एक अन्य शिवम को गोपाल की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस सभी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.