ETV Bharat / state

8 दिन पहले हुई लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार

यूपी के हाथरस में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से हुई 6 लाख की लूट का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है. मामले में दो लुटेरों को गिरफ्तार भी किया गया है.

लूट का हुआ खुलासा.
लूट का हुआ खुलासा.
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:28 PM IST

हाथरस: जिले की सहपऊ कोतवाली क्षेत्र में गांव मानिकपुर के पास 24 मई को ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट का मामला सामने आया था. करीब 6 लाख 12 हजार रुपये की लूट का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है. पुलिस ने इस लूट में शामिल दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनसे लूट के 3 लाख 75 हजार रुपये बरामद किए हैं. पुलिस इस घटना में शामिल अन्य लुटेरों की खोजबीन में जुटी हुई है.


यह था मामला
24 मई को सहपऊ कोतवली क्षेत्र के गांव मानिकपर के पास ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक गगन कुमार के साथ कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने छह लाख 12 हजार रुपये कैश लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस वारदात के संबंध में गगन कुमार निवासी जलेसर रोड मानिकपुर सहपऊ जिला हाथरस की तहरीर के आधार पर सहपऊ कोतवली पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था.

लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने बनाई थीं तीन टीमें
इस वारदात को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल तीन टीमों का गठन कर घटना के खुलासे के लिए निर्देशित किया था. थाना सहपऊ पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में लूट की घटना का खुलासा हुआ. टीम को घटना में शामिल दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस घटना में शामिल अन्य वांछित अभियुक्तों की खोज में जुटी है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम हरजीत राणा उर्फ दाजू निवासी कोकना कला थाना सहपऊ हाथरस, विमल उर्फ भूरा उर्फ प्रिन्स निवासी जरीपुरा थाना सहपऊ जनपद हाथरस हैं.

वांछित अभियुक्तों के नाम और पते

जितेन्द्र चौधरी निवासी थाना सादाबाद हाथरस, हिमांशु चौधरी निवासी समदपुर थाना सादाबाद हाथरस को अभी पुलिस पकड़ नहीं सकी है. पुलिस को उम्मीद है कि ये अभियुक्त जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. एसपी विनीत जायसवाल ने इन दोनों वांछित अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पकड़े गए लुटेरों से लूट के रुपये में 3 लाख 75 हजार रुपये नकद, वारदात में प्रयुक्त एक काले रंग की बाइक व एक सफेद रंग की बाइक, दो तमंचे और 4 कारतूस बरामद हुए हैं.

एक हफ्ते में हुआ वारदात का खुलासा
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि हफ्ते भर के अंदर ही इस घटना का खुलासा सहपऊ कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-होम आइसोलेशन के मरीजों को भी हो रहा ब्लैक फंगस, जानें कैसे करें बचाव

हाथरस: जिले की सहपऊ कोतवाली क्षेत्र में गांव मानिकपुर के पास 24 मई को ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट का मामला सामने आया था. करीब 6 लाख 12 हजार रुपये की लूट का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है. पुलिस ने इस लूट में शामिल दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनसे लूट के 3 लाख 75 हजार रुपये बरामद किए हैं. पुलिस इस घटना में शामिल अन्य लुटेरों की खोजबीन में जुटी हुई है.


यह था मामला
24 मई को सहपऊ कोतवली क्षेत्र के गांव मानिकपर के पास ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक गगन कुमार के साथ कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने छह लाख 12 हजार रुपये कैश लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस वारदात के संबंध में गगन कुमार निवासी जलेसर रोड मानिकपुर सहपऊ जिला हाथरस की तहरीर के आधार पर सहपऊ कोतवली पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था.

लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने बनाई थीं तीन टीमें
इस वारदात को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल तीन टीमों का गठन कर घटना के खुलासे के लिए निर्देशित किया था. थाना सहपऊ पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में लूट की घटना का खुलासा हुआ. टीम को घटना में शामिल दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस घटना में शामिल अन्य वांछित अभियुक्तों की खोज में जुटी है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम हरजीत राणा उर्फ दाजू निवासी कोकना कला थाना सहपऊ हाथरस, विमल उर्फ भूरा उर्फ प्रिन्स निवासी जरीपुरा थाना सहपऊ जनपद हाथरस हैं.

वांछित अभियुक्तों के नाम और पते

जितेन्द्र चौधरी निवासी थाना सादाबाद हाथरस, हिमांशु चौधरी निवासी समदपुर थाना सादाबाद हाथरस को अभी पुलिस पकड़ नहीं सकी है. पुलिस को उम्मीद है कि ये अभियुक्त जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. एसपी विनीत जायसवाल ने इन दोनों वांछित अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पकड़े गए लुटेरों से लूट के रुपये में 3 लाख 75 हजार रुपये नकद, वारदात में प्रयुक्त एक काले रंग की बाइक व एक सफेद रंग की बाइक, दो तमंचे और 4 कारतूस बरामद हुए हैं.

एक हफ्ते में हुआ वारदात का खुलासा
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि हफ्ते भर के अंदर ही इस घटना का खुलासा सहपऊ कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-होम आइसोलेशन के मरीजों को भी हो रहा ब्लैक फंगस, जानें कैसे करें बचाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.