ETV Bharat / state

खुलासा: नहीं हो रही थी शादी, बाप की हत्या कर युवक ने कर ली बर्बादी

यूपी के हाथरस में रविवार को हुई वृद्ध की हत्या के दोषी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है. आरोपी युवक अपनी शादी और प्रॉपर्टी का बंटवारा न करने पर पिता से मनमुटाव रखता था.

हाथरस में पिता की हत्या करने वाले बेटे गिरफ्तार
हाथरस में पिता की हत्या करने वाले बेटे गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 6:21 PM IST

हाथरस: हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र स्थित कुशवाहा कॉलोनी में रविवार एक वृद्ध की उसी के बेटे ने गला दबाकर हत्या कर दी थी. युवक ने अपनी शादी और प्रॉपर्टी में हिस्से को लेकर पिता से झगड़ा किया था. पुलिस ने घटना के महज 24 घण्टे के भीतर हत्या की घटना का सफल अनावरण कर हत्याभियुक्त को किया गिरफ्तार किया है.


रविवार की देर रात थाना हाथरस गेट पर सूचना मिली थी कि थाना हाथरस गेट क्षेत्र स्थित कुशवाह नगर ढकपुरा रोड निवासी एक व्यक्ति होरीलाल की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. सूचना पर तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक की पोस्टमार्टम में रिपोर्ट में गला दबाकर कर हत्या होना सामने आया था. परिजनो की तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.


घटना के शीघ्र अनावरण और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिनके प्रयास से मात्र 24 घण्टे के भीतर हत्या की घटना का सफल अनावरण हत्याभियुक्त अजय को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी अजय के अनुसार वह शादी करना चाहता था. इस संबंध में वह अपने पिता से कई बार गुजारिश की. आरोपी के अनुसार पिता उसकी बात को अनसुना करते रहे. उनका लगाव बड़े भाई की तरफ ज्यादा था. आरोप है कि पिता ने उसे घर से निकाल दिया और पहले नौकरी करने फिर शादी के बारे में सोचेंगे की बात कही.

इन्हीं सब से मनमुटाव और स्वयं को उपेक्षित महसूस करते हुए उसने अपने पिता से जमीन और मकान में हिस्सा मांगा था. जिस पर पिता ने उसे डांट फटकार लगा दी. आरोपी के अनुसार 26 सितंबर को देर वृद्ध पिताजी ढकपुरा स्थित ट्यूबेल पर सोए हुए थे. उसी दौरान उसने अपनी लाल रंग की शर्ट पिता के गले में फंदा डालकर उनकी हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें-मॉडलिंग में काम दिलाने के बहाने किया महिला का न्यूड फोटो शूट, अब कर रहे ब्लैकमेल



एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पिता-पुत्र में उस दिन झगड़ा हुआ था. पिता ने बेटे को थप्पड़ मारे. आवेश में बेटे अजय ने अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना हाथरस गेट में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

हाथरस: हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र स्थित कुशवाहा कॉलोनी में रविवार एक वृद्ध की उसी के बेटे ने गला दबाकर हत्या कर दी थी. युवक ने अपनी शादी और प्रॉपर्टी में हिस्से को लेकर पिता से झगड़ा किया था. पुलिस ने घटना के महज 24 घण्टे के भीतर हत्या की घटना का सफल अनावरण कर हत्याभियुक्त को किया गिरफ्तार किया है.


रविवार की देर रात थाना हाथरस गेट पर सूचना मिली थी कि थाना हाथरस गेट क्षेत्र स्थित कुशवाह नगर ढकपुरा रोड निवासी एक व्यक्ति होरीलाल की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. सूचना पर तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक की पोस्टमार्टम में रिपोर्ट में गला दबाकर कर हत्या होना सामने आया था. परिजनो की तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.


घटना के शीघ्र अनावरण और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिनके प्रयास से मात्र 24 घण्टे के भीतर हत्या की घटना का सफल अनावरण हत्याभियुक्त अजय को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी अजय के अनुसार वह शादी करना चाहता था. इस संबंध में वह अपने पिता से कई बार गुजारिश की. आरोपी के अनुसार पिता उसकी बात को अनसुना करते रहे. उनका लगाव बड़े भाई की तरफ ज्यादा था. आरोप है कि पिता ने उसे घर से निकाल दिया और पहले नौकरी करने फिर शादी के बारे में सोचेंगे की बात कही.

इन्हीं सब से मनमुटाव और स्वयं को उपेक्षित महसूस करते हुए उसने अपने पिता से जमीन और मकान में हिस्सा मांगा था. जिस पर पिता ने उसे डांट फटकार लगा दी. आरोपी के अनुसार 26 सितंबर को देर वृद्ध पिताजी ढकपुरा स्थित ट्यूबेल पर सोए हुए थे. उसी दौरान उसने अपनी लाल रंग की शर्ट पिता के गले में फंदा डालकर उनकी हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें-मॉडलिंग में काम दिलाने के बहाने किया महिला का न्यूड फोटो शूट, अब कर रहे ब्लैकमेल



एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पिता-पुत्र में उस दिन झगड़ा हुआ था. पिता ने बेटे को थप्पड़ मारे. आवेश में बेटे अजय ने अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना हाथरस गेट में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.