ETV Bharat / state

हाथरस में पुल की दीवारों पर लगे स्लोगन की चर्चा, लोगों को लुभा रही तीरंदाजी की तस्वीर - हाथरस में पुल की दीवारों पर लगे स्लोगन की चर्चा

हाथरस में आगरा-अलीगढ़ रोड पर बने पुल के पिलर और दीवारों पर कुछ स्लोगन लिखे गए हैं. इसके साथ ही कुछ तस्वीरें भी उकेरी गई हैं. जिसमें तीरंदाजी की तस्वीर चर्चा का विषय बना हुआ है.

लोगों को लुभा रही तीरंदाजी की तस्वीर
लोगों को लुभा रही तीरंदाजी की तस्वीर
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 9:13 PM IST

हाथरसः जिले के आगरा-अलीगढ़ रोड़ पर बने पुल पर कई स्लोगन और तस्वीरें उकेरी गई हैं. जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा तीरंदाजी की तस्वीर को लेकर हो रहा है. इस पर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा का कहना है कि भारत तीरंदाजी में अग्रणी रूप से आगे आ रहा है. जिसकी वजह से इसका भी ख्याल रखा गया है.

मेरौ प्यारो हाथरस, हमारौ प्यारों हाथरस, पढ़ेगा हाथरस तभी बढ़ेगा हाथरस, खेलेगा हाथरस तभी बढ़ेगा हाथरस..कुछ इसी तरह के स्लोगन लिखे गए हैं. आगरा-अलीगढ़ रोड पर पुल के पिलर और पुल की दीवारों पर. इसके अलावा फ्लाइंग किंग मिल्खा सिंह, क्रिकेटर कपिल देव सरीखे कई खिलाड़ियों के चित्रों को भी दीवारों पर उकेरा गया है. ताकि हाथरस नगर में जो भी आये-जाये वो कुछ अच्छी अनुभूति और संदेश लेकर जाए. पढ़ने और खेलने वाले छात्र इन तस्वीरों से प्रेरणा लें इसी सोच के साथ हाथरस नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने पुल को खूबसूरती प्रदान करते हुए नगर की संस्कृति को उभारा है.

पुल की दीवारों पर लगे स्लोगन की चर्चा

काम में कोई कोर कसर न रह जाए इसके लिए आशीष शर्मा स्वयं कार्य का निरीक्षण करते हैं. इसी क्रम में निरीक्षण करने पहुंचे पालिका अध्यक्ष ने बताया कि हमारे विकसित शहर में वर्टिकल गार्डन, पार्क, वॉल पेंटिंग, जगह-जगह इसी तरह खूबसूरत और बैठने के लिए स्थान विकसित किये जा रहे हैं. पालिका चेयरमैन ने ये भी बताया कि इस उभरते संवरते नये हाथरस में खेलेगा हाथरस तो बढ़ेगा हाथरस, पढ़ेगा हाथरस तो बढे़गा हाथरस की कलाकृतियां बनाई जा रही हैं. पालिका अध्यक्ष का कहना है कि हमारा लक्ष्य देश की संस्कृति को दिखाना है कि हमारा देश कितना सुंदर है और इन वॉल पेंटिंग के जरिए हम हाथरस की जनता को प्रोत्साहित करना चाहते हैं कि हमारे नगर से भी होनहार बच्चे बाहर जाकर हमारे हाथरस का नाम पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में रोशन करें.

पुल की दीवारों पर लगे स्लोगन की चर्चा
पुल की दीवारों पर लगे स्लोगन की चर्चा

इसे भी पढ़ें- अब प्रेग्नेंट महिलाओं को नहीं जाना पड़ेगा अस्पताल, घर पर ही सुन सकेंगे गर्भ में पल रहे शिशु की धड़कन

चेयरमैन ने बताया पुल के नीचे खाली स्थान का भी सदुपयोग किया जा रहा है. यहां लोगों के बैठने की जगह बनायी जा रही है, जो ग्रीनरी से लबरेज होगी. यहां असामाजिक तत्व सक्रिय न हों इसके लिए जगह-जगह पुलिस बूथ भी बनाये गये हैं. अगर किसी को कोई समस्या है तो वे यहां बता सकते हैं.

हाथरसः जिले के आगरा-अलीगढ़ रोड़ पर बने पुल पर कई स्लोगन और तस्वीरें उकेरी गई हैं. जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा तीरंदाजी की तस्वीर को लेकर हो रहा है. इस पर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा का कहना है कि भारत तीरंदाजी में अग्रणी रूप से आगे आ रहा है. जिसकी वजह से इसका भी ख्याल रखा गया है.

मेरौ प्यारो हाथरस, हमारौ प्यारों हाथरस, पढ़ेगा हाथरस तभी बढ़ेगा हाथरस, खेलेगा हाथरस तभी बढ़ेगा हाथरस..कुछ इसी तरह के स्लोगन लिखे गए हैं. आगरा-अलीगढ़ रोड पर पुल के पिलर और पुल की दीवारों पर. इसके अलावा फ्लाइंग किंग मिल्खा सिंह, क्रिकेटर कपिल देव सरीखे कई खिलाड़ियों के चित्रों को भी दीवारों पर उकेरा गया है. ताकि हाथरस नगर में जो भी आये-जाये वो कुछ अच्छी अनुभूति और संदेश लेकर जाए. पढ़ने और खेलने वाले छात्र इन तस्वीरों से प्रेरणा लें इसी सोच के साथ हाथरस नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने पुल को खूबसूरती प्रदान करते हुए नगर की संस्कृति को उभारा है.

पुल की दीवारों पर लगे स्लोगन की चर्चा

काम में कोई कोर कसर न रह जाए इसके लिए आशीष शर्मा स्वयं कार्य का निरीक्षण करते हैं. इसी क्रम में निरीक्षण करने पहुंचे पालिका अध्यक्ष ने बताया कि हमारे विकसित शहर में वर्टिकल गार्डन, पार्क, वॉल पेंटिंग, जगह-जगह इसी तरह खूबसूरत और बैठने के लिए स्थान विकसित किये जा रहे हैं. पालिका चेयरमैन ने ये भी बताया कि इस उभरते संवरते नये हाथरस में खेलेगा हाथरस तो बढ़ेगा हाथरस, पढ़ेगा हाथरस तो बढे़गा हाथरस की कलाकृतियां बनाई जा रही हैं. पालिका अध्यक्ष का कहना है कि हमारा लक्ष्य देश की संस्कृति को दिखाना है कि हमारा देश कितना सुंदर है और इन वॉल पेंटिंग के जरिए हम हाथरस की जनता को प्रोत्साहित करना चाहते हैं कि हमारे नगर से भी होनहार बच्चे बाहर जाकर हमारे हाथरस का नाम पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में रोशन करें.

पुल की दीवारों पर लगे स्लोगन की चर्चा
पुल की दीवारों पर लगे स्लोगन की चर्चा

इसे भी पढ़ें- अब प्रेग्नेंट महिलाओं को नहीं जाना पड़ेगा अस्पताल, घर पर ही सुन सकेंगे गर्भ में पल रहे शिशु की धड़कन

चेयरमैन ने बताया पुल के नीचे खाली स्थान का भी सदुपयोग किया जा रहा है. यहां लोगों के बैठने की जगह बनायी जा रही है, जो ग्रीनरी से लबरेज होगी. यहां असामाजिक तत्व सक्रिय न हों इसके लिए जगह-जगह पुलिस बूथ भी बनाये गये हैं. अगर किसी को कोई समस्या है तो वे यहां बता सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.