हाथरस : जिले के नवीपुर मोहल्ला और आसपास के क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से बिजली न होने से नारज लोगों ने नवीपुर विद्युत केंद्र पर जमकर हंगामा किया. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को कुछ ही समय में बिजली आने का आश्वासन दिया. वहीं, बिजली अधिकारियों के सामने न आने पर लोगों में गुस्सा और नाराजगी दिखाई दी.
दरअसल, सोमवार देर शाम आई आंधी की वजह से बिजली के कई खंभे क्षतिग्रस्त हो गए. इस वजह से कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई. 24 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद न तो बिजली आई और न ही लोगों को सही से किसी बिजली अधिकारी ने कोई जानकारी दी. इसे लेकर लोगों में मंगलवार रात गुस्सा फूट पड़ा. 200 से 300 की संख्या में लोग बिजली घर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. बिजली घर पर कोई भी बिजली कर्मचारी व अधिकारी नहीं था. वहां मौजूद लोग कहीं किसी तरह का नुकसान न पहुंचा दें. कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसे देखते हुए इलाका पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की.
पढ़ेंः बिना रुकावट बिजली आपूर्ति के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश
लोगों ने बिजली अधिकारियों को फोन कर जानकारी करनी चाही लेकिन किसी भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया. आखिर में लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की. इसके बाद बिजली के खंभे और तारों को दुरुस्त करने का काम शुरू हो चुका है. पुलिस ने भी लोगों को कुछ देर बाद बिजली ठीक होने का आश्वासन दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप