हाथरस: जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के टिकरी खुर्द के पते से बांग्लादेशी महिला ने फर्जी तरीके से अपना पासपोर्ट बनवा लिया. मामले की जानकारी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया. दरअसल इस बात का खुलासा तब हुआ, जब महिला बांग्लादेश जा रही थी. महिला की दस्तावेजों की चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान महिला की जालसाजी का पर्दाफाश हुआ. फिलहाल पुलिस जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है.
चेकिंग के दौरा खुली पोल-
- सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के टिकरी खुर्द के पते से बांग्लादेशी महिला ने फर्जी तरीके से अपना पासपोर्ट बनवा लिया.
- 22 मई 2018 को भारत से बांग्लादेश जाते समय बॉर्डर पर हुए कागजातों की चेकिंग के दौरान बांग्लादेशी महिला के फर्जीवाड़े की पोल खुल गई.
- इस महिला ने भारत आते समय बॉर्डर पर तैनात जांच अधिकारी को अपने आप को बांग्लादेश की रहने वाली बताया.
- वहीं अब भारत का पासपोर्ट महिला के पास मिलने से बॉर्डर पर तैनात अधिकारी ने हाथरस पुलिस से संपर्क किया.
- आरोपी सोनी कुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली गई है.
एक महिला सिकंदराराऊ में अस्थाई रूप से रहते हुए आधार कार्ड बनवाए और उसी आधार पर पासपोर्ट बनवा लिया. जांच के बाद सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, हाथरस