ETV Bharat / state

हाथरस: बिज्जू के नाम पर तेंदुए का शोर, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी - हाथरस वन विभाग

यूपी के हाथरस जिले के सहपऊ कोतवाली इलाके में अचानक तेंदुए के आने का शोर मच गया, जिससे गांव के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बाद में पता चला कि यह तेंदुआ नहीं बिज्जू है.

घटना की जानकारी देते वन विभाग के क्षेत्राधिकारी.
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 5:36 PM IST

हाथरस: जिले के सहपऊ कोतवाली इलाके के गांव नगला बिहारी में अचानक तेंदुए के आने का शोर मच गया, जिससे गांव के लोगों में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी. विभाग की टीम गांव पहुंची, जिसने देखकर बताया कि यह तेंदुआ नहीं बिज्जू है, जो किसी भी तरह खतरनाक नहीं है. टीम ने ग्रामीणों को बताया इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है.

ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी.

लोगों में फैली दहशत
गांव नगला बिहारी में मंगलवार की दोपहर लोगों को एक पेड़ पर एक खतरनाक जानवर चढ़ा दिखाई दिया. जानवर को देखकर लोगों में दहशत फैल गई. इस बात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को भी दी. इस बीच खतरनाक सा दिखने वाला जानवर पेड़ से उतरकर धान की पुआल के बीच जाकर छुप गया.

क्षेत्राधिकारी ने बताया
सूचना पर वन विभाग की टीम वन क्षेत्राधिकारी एस.के. उपाध्याय के नेतृत्व में गांव पहुंची. क्षेत्राधिकारी ने इस जानवर को देखने के बाद बताया कि यह तेंदुआ नहीं बिज्जू है, जो किसी भी तरह से खतरनाक नहीं है.

तेंदुआ नहीं ये बिज्जू है
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उन्हें गांव में तेंदुआ घुसने की जानकारी मिली थी, लेकिन जब उन्होंने यहां आकर देखा तो यह बिज्जू है, जो किसी भी तरह से खतरनाक नहीं होता है. उन्होंने गांव वालों से कहा इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे कई जानवर घूमते रहते हैं.

ग्रामीण ने बताया
वहीं एक शख्स योगेश कुमार ने बताया कि उसने एक अनजान खतरनाक जानवर को यहां बैठे हुए देखा था. उसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी गई.

इसे भी करें:- हाथरस: अब शहर में जाम लगा तो व्यापारियों पर होगी कार्रवाई

हाथरस: जिले के सहपऊ कोतवाली इलाके के गांव नगला बिहारी में अचानक तेंदुए के आने का शोर मच गया, जिससे गांव के लोगों में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी. विभाग की टीम गांव पहुंची, जिसने देखकर बताया कि यह तेंदुआ नहीं बिज्जू है, जो किसी भी तरह खतरनाक नहीं है. टीम ने ग्रामीणों को बताया इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है.

ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी.

लोगों में फैली दहशत
गांव नगला बिहारी में मंगलवार की दोपहर लोगों को एक पेड़ पर एक खतरनाक जानवर चढ़ा दिखाई दिया. जानवर को देखकर लोगों में दहशत फैल गई. इस बात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को भी दी. इस बीच खतरनाक सा दिखने वाला जानवर पेड़ से उतरकर धान की पुआल के बीच जाकर छुप गया.

क्षेत्राधिकारी ने बताया
सूचना पर वन विभाग की टीम वन क्षेत्राधिकारी एस.के. उपाध्याय के नेतृत्व में गांव पहुंची. क्षेत्राधिकारी ने इस जानवर को देखने के बाद बताया कि यह तेंदुआ नहीं बिज्जू है, जो किसी भी तरह से खतरनाक नहीं है.

तेंदुआ नहीं ये बिज्जू है
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उन्हें गांव में तेंदुआ घुसने की जानकारी मिली थी, लेकिन जब उन्होंने यहां आकर देखा तो यह बिज्जू है, जो किसी भी तरह से खतरनाक नहीं होता है. उन्होंने गांव वालों से कहा इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे कई जानवर घूमते रहते हैं.

ग्रामीण ने बताया
वहीं एक शख्स योगेश कुमार ने बताया कि उसने एक अनजान खतरनाक जानवर को यहां बैठे हुए देखा था. उसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी गई.

इसे भी करें:- हाथरस: अब शहर में जाम लगा तो व्यापारियों पर होगी कार्रवाई

Intro:up_hat_02_noise_of_lepard_in_the_vilage_vis_bit_up10028
एंकर- हाथरस जिले के सहपऊ कोतवाली इलाके के गांव नगला बिहारी में तेंदुए के आने का शोर मचा ।जिससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई ।लोगों ने पुलिस व वन विभाग को इसकी सूचना दी। विभाग की टीम गांव पहुंची जिसने देखकर बताया कि यह तेंदुआ नहीं बिज्जू है जो किसी भी तरह खतरनाक नहीं है। टीम ने ग्रामीणों को बताया इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है।Body:वीओ2- गांव नगला बिहारी में मंगलवार की दोपहर लोगों को एक पेड़ पर एक खतरनाक जानवर चढ़ा दिखाई दिया। लोगों ने समझा कि यह तेंदुआ है। तो वहां लोगों में दहशत फैल गई लोगों की भीड़ भी वहां जमा हो गई। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को भी दी। इस बीच खतरनाक सा दिखने वाला जानवर पेड़ से उतरकर धान की पुआल के बीच जाकर छुप गया। सूचना पर वन विभाग की टीम वन क्षेत्राधिकारी एसके उपाध्याय के नेतृत्व में गांव पहुंची। क्षेत्राधिकारी ने इस जानवर को देखने के बाद बताया कि यह तेंदुआ नहीं बिज्जू है जो किसी भी तरह से खतरनाक नहीं है ।श्री उपाध्याय ने बताया कि उन्हें गांव में तेंदुआ के घुस आने की जानकारी मिली थी ।लेकिन जब उन्होंने यहांआकर देखा तो यह बिज्जू है जो किसी भी तरह से खतरनाक नहीं होता है ।उन्होंने गांव वालों से कहा इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है ऐसे तमाम जानवर घूमते रहते। वहीं एक शख्स योगेश कुमार ने बताया कि उसने एक अनजान खतरनाक जानवर को यहां बैठे हुए देखा था। उसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।बाद में पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी गई।
बाईट1-योगेश कुमार-ग्रामीण
बाईट2- एस के उपाध्याय- क्षेत्राधिकारी वनConclusion:वीओ2- आपको बता दें कि तहसील सादाबाद इलाके में कुछ साल पहले तेंदुआ घुस आया था। जिसे काफी जिसे आगरा से आई टीम ने काफी मशक्कत के पकड़ा था।

अतुल नारायण
9045400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.