हाथरस: विश्व में बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए जन समुदाय को इसके दुष्परिणामों को बताने के उद्देश्य से 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया गया. जिला अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य मेला व प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इस मेला प्रदर्शनी का उद्घाटन सीएमओ डॉ. ब्रजेश कुमार राठौर ने किया.
इस मेले में बाल विकास, समाज कल्याण व स्वास्थ्य विभाग की अधिकांश योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए. जहां लोगों को योजनाओं संबंधी जानकारी दी गई.
जनसंख्या जागरुकता अभियान की खास बात-
- बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए इन दिनों विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है.
- हाथरस की जिला अस्पताल में इसके जागरूकता के लिए स्वास्थ्य मेला व प्रदर्शनी का आयोजन हुआ.
- स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को जनसंख्या नियंत्रण करने के तरीके बताये.
- इस मेला प्रदर्शनी में बाल विकास, समाज कल्याण व स्वास्थ्य विभाग की अधिकांश योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए.
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर फैमिली प्लानिंग की सारी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही.
हम 31 जुलाई तक परिवार कल्याण संबंधी सुविधाएं की जानकारी भी देंगे ,जागरूकता भी फ़ैलाएंगे .
-डॉ. बृजेश कुमार राठौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हाथरस