हाथरस : जिले की हाथरस जंक्शन कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर उसके दो साथी मौके से फरार हो गए. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा दो कारतूस, एक किलोग्राम नशीला पाउडर और एक स्कूटी बरामद हुई है. पकड़े गए बदमाश के खिलाफ 17 मुकदमे दर्ज हैं.
मंगलवार को हाथरस जंक्शन कोतवाली के एसआई अमित कुमार फोर्स के साथ हाथरस-सिकंदराराऊ नहर मेंडू पर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग लाल रंग की एक्टिवा पर नशीला पाउडर ला रहे हैं. चेकिंग के दौरान जब लाल रंग की एक्टिवा आती दिखाई दी, तो पुलिस ने एक्टिवा को रोकने के लिए इशारा किया. लेकिन बदमाश पुलिस को देखकर फायरिंग करने लगे. इस दौरान पुलिस ने पीछा कर एक्टिवा पर सवार तीन लोगों में से एक को पकड़ लिया. अन्य दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक किलो ग्राम नशीला पदार्थ डायजापाम बरामद हुआ है. बदमाश का नाम राजकुमार पुत्र हरिओम निवासी कस्बा मेंडू थाना हाथरस जंक्शन है. जबकि फरार बदमाशों का नाम कृष्णा और धीरज बताया जा रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि हाथरस जंक्शन पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से तमंचा और नशीला पदार्थ मिला है. उक्त आरोपी पर पहले से 17 मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस फरार हुए दो अरोपियों की तलाश कर रही है.