हाथरस: जिले की हाथरस गेट पुलिस ने 10 हजार रुपये के एक इनामी अपराधी को पकड़ा है. यह अपराधी कई बड़ी चोरी की घटनाओं में संलिप्त था. यह काफी लंबे समय से फरार चल रहा था. इसके बाद एसपी ने इस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हाथरस गेट के एसएचओ मनोज कुमार शर्मा ने इनामी अपराधी सलीम पुत्र हलीम को उसके मधुगढ़ी, नई दिल्ली मोहल्ला स्थित मकान से गिरफ्तार किया है. सलीम के खिलाफ नकबबाजी और माल बरामदगी के कई मुकदमे पंजीकृत हैं. इसने 29 अक्टूबर 2019 को नगर की साकेत कॉलोनी में प्रदीप कुमार शर्मा के यहां, 26 अक्टूबर 2019 की रात गंगा नगर में रूबी वर्मा और 12-13 नवंबर 2019 की रात रमनपुर निवासी सुमन दीक्षित के यहां से करीब 14 लाख रुपए की नकदी और जेवर चोरी किया था, जो बरामद भी हुआ था.
इन्हीं मुकदमों के आधार पर इस पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया था. सलीम के लगातार फरार चलने पर उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि हाथरस गेट की पुलिस ने उल्लेखनीय कार्य किया है. उन्होंने बताया कि एसएचओ मनोज कुमार शर्मा और उनकी टीम ने एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम था. यह विगत कुछ वर्षों में बड़ी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहा था. उन्होंने बताया कि इसने 14 लाखों रुपए की ज्वेलरी और नकदी चोरी की थी, जिसमें अच्छी बरामदगी हुई थी. तभी से यह फरार चल रहा था.