हाथरसः शुक्रवार को जिले के गांव मौहारी में कोरोना वायरस से एक वृद्धा के संक्रमित होने की सूचना पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चेकअप के बाद उसे सामान्य वार्ड में अकेले रखा गया. अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि वृद्धा में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण नहीं है.
वृद्धा के संक्रमित होने की सूचना
जिले के हाथरस जंक्शन इलाके के गांव मौहारी की 75 साल की विरमा देवी अपने बेटे के पास दिल्ली गई थी. वह तीन-चार दिन पहले गांव वापस लौटी, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. विरमा देवी की तबीयत खराब होने पर गांव में इनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर फैल गई. इसके बाद गांव के प्रधान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. वृद्धा को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया.
अस्पताल के सीएमएस आई वी सिंह ने बताया कि विरमा देवी ने शरीर में दर्द होने और सांस लेने में दिक्कत बताई, जिसे लेकर संदेह पैदा हुआ है. उन्हें इस तरह की कोई दिक्कत नहीं है. वह ठीक हो जाए इसलिए भर्ती कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: अब सामान्य सचिवालय प्रशासन ने भी बाहरी लोगों पर लगाई रोक