हाथरस: घटना जिले के कस्बा मुरसान के मोहल्ला छपेटी की है. यहां मंगलवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत
- जिले के कस्बा मुरसान के मोहल्ला छपेटी में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
- सदर कोतवाली इलाके के गांव अय्यापुर के प्रताप सिंह ने इसी साल 17 मई को अपनी बेटी बबिता की शादी कस्बा मुरसान के छपेटी में रहने वाले मंगल सिंह के साथ की थी.
- शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजन बबिता को परेशान करने लगे थे.
- लड़की को परेशान करने पर उसके मायके वाले उसे घर ले आए थे.
- इसके बाद ससुरालीजन माफी मांग कर महिला को अपने साथ मुरसान ले गए.
- मंगलवार की रात बबिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला.
- परिवार के लोगों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम चल रहा है. अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
करीब 6 महीने पहले अपनी बहन की शादी कस्बा मुरसान में की थी. ससुराल के लोग लड़की को दहेज के लिए परेशान करते थे. सात-आठ दिन पहले ही उसे ससुराल ले जाया गया था, अब उसे मार दिया गया.
-चंद्रपाल, मृतका का भाई