ETV Bharat / state

हाथरस: परिवहन विभाग की नई पहल, यात्री बैठने से पहले जान सकेंगे वाहन की वैलिडिटी - हाथरस की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के हाथरस परिवहन विभाग ने नई पहल शुरूआत की है. इसके अंतर्गत अब वाहनों से संबंधित सभी जानकारी वाहन में अंकित कराई जाएगी, जिससे वाहन में बैठने वाले यात्रियों को वाहन की वैलिडिटी और परमिट की जानकारी मिल सके.

परिवहन विभाग की नई पहल
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 9:10 PM IST

हाथरस: जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने नई पहल शुरूआत की है. अब वाहनों की बाईं ओर काले कलर से वाहन की सभी जानकारी अंकित कराई जाएंगी. जिससे वाहन में बैठने वाले यात्रियों को वाहन की वैलिडिटी और परमिट की जानकारी मिल सके. परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है की इस पहल से सड़क हादसों में कमी आएगी.

परिवहन विभाग की नई पहल

मोटरयान नियमावली 1998 के नियम-38 के तहत अब वाहनों पर राष्ट्रीयकृत वाहन स्वामी का नाम और पता, यात्रियों की संख्या की क्षमता, टायरों की संख्या आदि जानकारी वाहनों पर अंकित कराई जाएंगी. ऐसा होने के बाद यात्री वाहन में बैठने से पहले ही यह पता लगा सकेंगे कि वाहन स्वामी कौन है. उसका पूरा पता क्या है. वाहन की कितनी क्षमता है.

यह भी पढ़ें: लखनऊः स्वच्छ भारत मिशन की सच्चाई, आज भी कोसों दूर है विकास से यह गांव

यातायात नियम लागू होने के बाद सभी वाहनों पर कितनी सीट है. कितने लोगों के बैठने की क्षमता है. किस टाइप का वाहन है. ड्राइवर का नाम सारी चीजें अंकित की जाएंगी. ताकि जो भी उस में सफर करने वाले व्यक्ति है उन्हें यह जानकारी ज्ञात हो के वाहन की कितनी वैलिडिटी है. क्या परमिट है.
-नीतू सिंह, उप संभागीय परिवहन अधिकारी

हाथरस: जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने नई पहल शुरूआत की है. अब वाहनों की बाईं ओर काले कलर से वाहन की सभी जानकारी अंकित कराई जाएंगी. जिससे वाहन में बैठने वाले यात्रियों को वाहन की वैलिडिटी और परमिट की जानकारी मिल सके. परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है की इस पहल से सड़क हादसों में कमी आएगी.

परिवहन विभाग की नई पहल

मोटरयान नियमावली 1998 के नियम-38 के तहत अब वाहनों पर राष्ट्रीयकृत वाहन स्वामी का नाम और पता, यात्रियों की संख्या की क्षमता, टायरों की संख्या आदि जानकारी वाहनों पर अंकित कराई जाएंगी. ऐसा होने के बाद यात्री वाहन में बैठने से पहले ही यह पता लगा सकेंगे कि वाहन स्वामी कौन है. उसका पूरा पता क्या है. वाहन की कितनी क्षमता है.

यह भी पढ़ें: लखनऊः स्वच्छ भारत मिशन की सच्चाई, आज भी कोसों दूर है विकास से यह गांव

यातायात नियम लागू होने के बाद सभी वाहनों पर कितनी सीट है. कितने लोगों के बैठने की क्षमता है. किस टाइप का वाहन है. ड्राइवर का नाम सारी चीजें अंकित की जाएंगी. ताकि जो भी उस में सफर करने वाले व्यक्ति है उन्हें यह जानकारी ज्ञात हो के वाहन की कितनी वैलिडिटी है. क्या परमिट है.
-नीतू सिंह, उप संभागीय परिवहन अधिकारी

Intro:up_hat_01_ the_initiative_of_the_transport_department_will_let_the_passenger_know_the_details_of_the_vehicle_before_boarding_the_vehicle_pkg_7205410


एंकर- जिले में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अप परिवहन विभाग सतर्क हो गया है परिवहन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहां है कि अब यात्रियों को वाहन में बैठने से पहले ही यह पता लग जाएगा कि वाहन स्वामी कौन है और उसका पूरा पता क्या है वाहन की कितनी क्षमता है वाहन स्वामियों को बाई और सारी जानकारी वाहन पर अंकित कराने के निर्देश दिए गए हैं परिवहन विभाग की इस पहल से सड़कों पर फर्राटे भर रहे डग्गामार वाहनों मैं यात्रियों को काफी सफलता मिलेगी और इस निर्णय से दुर्घटनाओं में भारी कमी आएगी ।


Body:वीओ- दरअसल आपको बता दें की जिले की सड़कों पर डग्गामार वाहनों की भरमार के चलते बदलते ट्रैफिक नियमों को देखते हुए अब जिले के परिवहन विभाग ने सतर्कता बरती है दरअसल पर वन विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि मोटरयान नियमावली 1998 के नियम 38 के तहत अब मोटर टैक्सी व अन्य लोडर वाहनों पर राष्ट्रीय कृत वाहन स्वामी का नाम और पता ,यात्रियों की संख्या, क्षमता टायरों की संख्या, अधिकतम गति के अलावा लोडर वाहनों की क्षमता आदि दाहिनी और हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अंतरराष्ट्रीय अंको में वाहन पर लगी प्लेट पर काले अक्षरों में अंकित किया जाएगा वही परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है की इस पहल से सड़क हादसों में भारी कमी आएगी।


जब इस मामले में हाथरस जिले की उप संभागीय परिवहन अधिकारी नीतू सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया नहीं यातायात नियम लागू होने के बाद सभी वाहनों पर कितनी सीट है कितने लोगों के बैठने की क्षमता है किस टाइप का वाहन है ड्राइवर का नाम सारी चीजें अंकित की जाएंगी ताकि जो भी उस में सफर करने वाले व्यक्ति हैं उसको यह जानकारी ज्ञात हो के बाहर की कितनी वैलिडिटी है क्या परमिट है यह सारी सूचनाएं सभी वाहनों पर अंकित कराई जाएंगी।



बाइट -नीतू सिंह- उप संभागीय परिवहन अधिकारी हाथरस।


Conclusion:हाथरस में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने नई पहल शुरू की है अब वाहनों की बाईं ओर काले कलर से वाहन की सभी जानकारी अंकित कराई जाएंगी जिससे वाहन में बैठने वाले यात्रियों को सभी जानकारी मिल सके जिले में डग्गामार वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग की यह सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.