हाथरस: भीम आर्मी (bhim army) कार्यकर्ता के कथित मारपीट और फिर मुकदमा दर्ज कराए जाने से सवर्ण समाज में रोष है. इसी संबंध में सोमवार गांव बघना स्थित महाराणा प्रताप पार्क में आयोजित एक बैठक में राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के अध्यक्ष पंकज धवरैया (national savarna parishad president pankaj dhavaraya) ने कहा है कि उनके खिलाफ चंदपा कोतवाली में दर्ज मुकदमा झूठा है. पंकज ने सफाई दी कि उन्होंने भीम आर्मी के किसी कार्यकर्ता के साथ मारपीट नहीं की. उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनकी सुनवाई नहीं होती है तो उनके पास और भी तरीके हैं. इस दौरान बैठक में कई बार पंकज धवरेय्या उत्तेजित दिखे. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि मैं ठाकुरों की शान हूं जो हमारे समाज की तरफ नजर उठाकर देखेगा उसको फाड़ के रख दूंगा.
राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के अध्यक्ष पंकज धवरैया और 60 कार्यकर्ताओं पर मुकदमे के विरोध में पंकज के नेतृत्व में गांव बघना स्थित महाराणा प्रताप मूर्ति पर पंचायत हुई. बाद में कार्यकर्ताओं और सहयोगियों सहित पंकज धवरैय्या चंदपा थाने गिरफ्तारी देने पहुंचे, जहां सभी ने मुकदमा फर्जी बताते हुए समाप्त करने की मांग रखी. उन्होंने अवगत कराया कि उक्त समय कोतवाल के साथ था. ये घटना आपसी विवाद है. भीम आर्मी पर मुकदमे कि मांग कि कहा कि एक वर्ष से शांत माहौल था. भीम आर्मी ने अपनी पब्लिसिटी के चक्कर में दंगा कराने की साजिश की थी. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन सही कार्रवाई नहीं करेगा तो सवर्ण समाज भी अब चुप बैठने वाला नहीं है.
इसे भी पढ़ें-हाथरस गैंगरेप केस : बहुचर्चित 'बिटिया' मामले में 30 सितंबर को अगली सुनवाई
पिछले दिनों हाथरस में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद बिटिया के घर पीड़ित परिवार से मिलने आए थे. उनके आने पर भीम आर्मी पार्टी के कार्यकर्ता से मारपीट हुई थी, जिसका आरोप राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के अध्यक्ष पंकज और उनके साथियों पर लगा था. इस मामले में थाना चंदपा में रिपोर्ट दर्ज हुई थी.