हाथरस: जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने शनिवार को जिले के दौरे के दौरान कोतवाली सासनी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि निरीक्षण में जो कमियां मिली थी, उसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं मंत्री ने एक शिकायतकर्ता से फोन पर बातचीत कर जाना कि उसकी समस्या का समाधान हुआ है या नहीं.
समस्या का समाधान समय से करने की दी हिदायत
- मंत्री उपेन्द्र तिवारी जिले के दौरे के दौरान शनिवार को सबसे पहले सासनी कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने समाधान दिवस का रजिस्टर देखा.
- इस दौरान एक ग्रामीण सौदान सिंह की शिकायत को लेकर उससे फोन कर समस्या के समाधान के बारे में जानकारी की.
- ग्रामीण सौदान सिंह ने मंत्री को समस्या का समाधान न होने की जानकारी दी, इस पर मंत्री ने एसडीएम हरिशंकर यादव को फरियादी की समस्या समाधान समय से करने की हिदायत दी.
- वहीं उन्होंने खसरा -खतौनी रजिस्टर में लाभार्थी का नाम और उसका नंबर न होने पर नाराजगी जाहिर की.
समाधान दिवस का रजिस्टर निकाल कर समस्याओं को लेकर देखा गया, तो एक नाली की समस्या थी. नाली बजट से बनती है, लेखपाल एसडीम की ओर से उसका पालन होना चाहिए था, जो नहीं हुआ है. एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि उसमें सुधार करें.
-उपेंद्र तिवारी, राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार