ETV Bharat / state

हाथरस: मंत्री ने शिकायतकर्ता से फोन पर की बात, SDM की लगाई क्लास - minister upendra tiwari

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंत्री उपेन्द्र तिवारी शनिवार को दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक शिकायतकर्ता से फोन पर बातचीत कर उसकी समस्या के बारे में जाना.

मंत्री ने शिकायतकर्ता से फोन पर की बात.
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 11:23 PM IST

हाथरस: जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने शनिवार को जिले के दौरे के दौरान कोतवाली सासनी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि निरीक्षण में जो कमियां मिली थी, उसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं मंत्री ने एक शिकायतकर्ता से फोन पर बातचीत कर जाना कि उसकी समस्या का समाधान हुआ है या नहीं.

मंत्री ने शिकायतकर्ता से फोन पर की बात.

समस्या का समाधान समय से करने की दी हिदायत

  • मंत्री उपेन्द्र तिवारी जिले के दौरे के दौरान शनिवार को सबसे पहले सासनी कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने समाधान दिवस का रजिस्टर देखा.
  • इस दौरान एक ग्रामीण सौदान सिंह की शिकायत को लेकर उससे फोन कर समस्या के समाधान के बारे में जानकारी की.
  • ग्रामीण सौदान सिंह ने मंत्री को समस्या का समाधान न होने की जानकारी दी, इस पर मंत्री ने एसडीएम हरिशंकर यादव को फरियादी की समस्या समाधान समय से करने की हिदायत दी.
  • वहीं उन्होंने खसरा -खतौनी रजिस्टर में लाभार्थी का नाम और उसका नंबर न होने पर नाराजगी जाहिर की.

समाधान दिवस का रजिस्टर निकाल कर समस्याओं को लेकर देखा गया, तो एक नाली की समस्या थी. नाली बजट से बनती है, लेखपाल एसडीम की ओर से उसका पालन होना चाहिए था, जो नहीं हुआ है. एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि उसमें सुधार करें.
-उपेंद्र तिवारी, राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार

हाथरस: जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने शनिवार को जिले के दौरे के दौरान कोतवाली सासनी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि निरीक्षण में जो कमियां मिली थी, उसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं मंत्री ने एक शिकायतकर्ता से फोन पर बातचीत कर जाना कि उसकी समस्या का समाधान हुआ है या नहीं.

मंत्री ने शिकायतकर्ता से फोन पर की बात.

समस्या का समाधान समय से करने की दी हिदायत

  • मंत्री उपेन्द्र तिवारी जिले के दौरे के दौरान शनिवार को सबसे पहले सासनी कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने समाधान दिवस का रजिस्टर देखा.
  • इस दौरान एक ग्रामीण सौदान सिंह की शिकायत को लेकर उससे फोन कर समस्या के समाधान के बारे में जानकारी की.
  • ग्रामीण सौदान सिंह ने मंत्री को समस्या का समाधान न होने की जानकारी दी, इस पर मंत्री ने एसडीएम हरिशंकर यादव को फरियादी की समस्या समाधान समय से करने की हिदायत दी.
  • वहीं उन्होंने खसरा -खतौनी रजिस्टर में लाभार्थी का नाम और उसका नंबर न होने पर नाराजगी जाहिर की.

समाधान दिवस का रजिस्टर निकाल कर समस्याओं को लेकर देखा गया, तो एक नाली की समस्या थी. नाली बजट से बनती है, लेखपाल एसडीम की ओर से उसका पालन होना चाहिए था, जो नहीं हुआ है. एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि उसमें सुधार करें.
-उपेंद्र तिवारी, राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार

Intro:up_hat_02_minstet spok to the complainant on phone_vis or bit_up10028
एंकर- प्रदेश के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने शनिवार को जिले के दौरे के दौरान कोतवाली सासनी व तहसील सासनी का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में जो कमियां मिली थी उसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।उन्होंने समाधान दिवस होने पर एक शिकायतकर्ता से फोन पर बातचीत कर जाना कि उसकी समस्या का समाधान हुआ है या नहीं।


Body:वीओ1- मंत्री श्री तिवारी जिला के दौरे के दौरान शनिवार को सबसे पहले सासनी कोतवाली पहुंचे वहां उन्होंने समाधान दिवस का रजिस्टर देखा।जिसमें एक ग्रामीण सौदान सिंह की शिकायत को लेकर उससे फोन कर समस्या के समाधान के बारे में जानकारी की। ग्रामीण सौदान सिंह ने मंत्री को समस्या का समाधान न होने की जानकारी दी। इस पर मंत्री ने एसडीएम हरिशंकर यादव को फरियादी की समस्या समाधान समय से करने की हिदायत।वहीं उन्होंने खसरा -खतौनी रजिस्टर में लाभार्थी का नाम और उसका नंबर न होने पर नाराजगी जाहिर की उन्होंने एसडीएम से कड़े शब्दों में कहा कि वह इस में तत्काल सुधार करें। श्री तिवारी ने बताया कि समाधान दिवस का रजिस्टर निकाल कर समस्याओं को लेकर देखा गया तो एक नाली की समस्या थी।नाली बजट से बनती है लेखपाल एसडीम द्वारा उसका पालन होना चाहिए था जो नहीं हुआ है ।उन्होंने यह भी बताया कि तहसील में खसरा -खतौनी रजिस्टर भी चेक किया उसमें लाभार्थी का नाम दर्ज नहीं था ।एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि उसमें सुधार करें ।


Conclusion:वीओ2- जितनी समय भी मंत्री सासनी कोतवाली और तहसील में रहे वहां के अधिकारियों के हाथ है फूले रहे। सभी को इस बात का डर लगा रहा कि पता नहीं कब उनका पूछताछ के लिए नंबर आ जाए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.