हाथरसः आगरा-अलीगढ़ और मथुरा-बरेली को जोड़ने वाला हाथरस तालाब चौराहा क्रॉसिंग पर अक्सर जाम लगा रहता था. लोग घंटों जाम में फंस जाया करते थे. लेकिन अब रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर ब्रिज बनकर तैयार है. जिसका उद्घाटन बुधवार को मंत्री भूपेंद्र सिंह करेंगे. ब्रिज का आवागमन बुधवार को शुरू होने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी. इसके साथ ही आगरा-अलीगढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों को बस के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.
आगरा-अलीगढ़ और मथुरा-बरेली को जोड़ने वाली इस तालाब क्रॉसिंग पर अक्सर जाम लगा रहता था. लोग घंटो जाम में फस जाया करते थे. इतना ही नहीं पैदल निकलना भी लोगों का मुश्किल हो जाता था. सालों के इंतजार के बाद अब जाकर आगरा-अलीगढ़ की रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर ब्रिज बनकर तैयार हो चुका है. बुधवार को इस पुल का उद्घाटन मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी करेंगे. इस ब्रिज के शुरू हो जाने से आम लोगों को तालाब चौराहे पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी. यात्रियों को भी आगरा-अलीगढ़ ,मेरठ जैसे शहरों की तरफ जाने के लिए भी शहर में ही बस मिलने की उम्मीद है. अब तक इन शहरों को जाने वाले लोगों को बाईपास तक जाना पड़ता था. रात में महिलाओं और परिवार के साथ बाईपास तक जाना-आना बेहद मुश्किल भरा था.
पुल पर सेल्फी ली है जो एकदम मस्त आ रही है
पुल के बनकर तैयार होने पर लोग इसके ऊपर पहुंच कर उसका पूरा आनंद ले रहे हैं. कुछ टहलने आ रहे हैं तो कुछ इस पुल पर साइकिल दौड़ा रहे हैं, तो कुछ सेल्फी भी ले रहे हैं. लोग इस पुल की तारीफ करने से नहीं चूक रहे हैं. लोग कहते हैं कि बहुत अच्छा पुल बना है. एक किशोर अरहान खान ने बताया कि इस पुल पर घूमने में मजा आ रहा है. इसका उद्घाटन होगा तो और अच्छा लगेगा. उसने इस पर सेल्फी भी ली है. वहीं दूसरे युवक ईशान कश्यप ने बताया कि पुल एकदम बढ़िया है, मजा आ रहा है सेल्फी ली है, जो एकदम मस्त आ रही है. उसने कहा ऐसा पुल कहीं और नहीं बना है.
जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति
नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने कहा बहुत बड़ी मुसीबत का समाधान होने जा रहा है. लोगों की जन भावनाओं के अनुसार इस पुलकी सौगात मिली है. यह पुल कल से चालू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि राहत तो आम जनता सहित सभी को मिलेगी. अब तक जाम की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चे हमेशा लेट होते रहे हैं. यहां पर कई दर्दनाक हादसे भी हुए हैं. हॉस्पिटल जाने वाली एंबुलेंस भी जाम में फस जाया करती थी. उन्होंने बताया कि शहर के अंदर से जाने वाला ट्रैफिक दूसरे रास्तों से जाने लगा था. उस नुकसान की भरपाई तो नहीं की जा सकती. लेकिन भाजपा सरकार ने हाथरस के लिए बहुत बड़ा काम किया है. उन्होंने कहा कि यह पुल सभी के काम आएगा. यह पुल जाम से तरसते शहर को बहुत बड़ी राहत देने का काम करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अब लोगों को दूसरे शहरों में जाने के लिए बस पकड़ने बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- श्रीकृष्ण के जन्म से जुड़ा है यमुना किनारे बसा 'कोइ ले' गांव, जानिए पूरी कहानी...
रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगने की वजह से लोग अपने घर के नजदीक होते हुए भी घंटों जाम में फंसे रहते थे. अब इस ब्रिज के बन जाने से उनका समय जाम की वजह से खराब नहीं होगा.