हाथरस: जिले के सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला लाला का नगला में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता की मौत की सूचना पाकर उसके मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जिले की कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के रहने वाले संतोष कुमार ने अपनी बेटी नम्रता की शादी दो साल पहले सदर इलाके के मोहल्ला लाला का नगला के रहने वाले शिवा उर्फ भोला के साथ की थी. शिवा हलवाई का काम करता है. पिता ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही घर में तनाव शुरू हो गया था. ससुराल के लोग उसका उत्पीड़न किया करते थे. उसकी बेटी के ससुराल के लोग उससे अतिरिक्त दहेज में पैसे और प्लाट की मांग कर रहे थे. मांग पूरी न होने पर उन्होंने बेटी की हत्या कर दी.
इस मामले में सीओ सिटी रामशब्द यादव ने बताया के नम्रता नाम की महिला की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हत्या का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. उसी आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.