हाथरस: जिले में 17 अप्रैल को युवक आयुष और युवती आयुषी के विवाह के लिए आलीशान होटल की बुकिंग थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते विवाह घर से ही संपन्न हुआ.
17 अप्रैल को हुई शादी
हाथरस शहर की एक दवा व्यवसायी निवेदिता मोहता के बेटे आयुष की शादी के लिए 17 अप्रैल की तिथि तय थी. शादी जिले की पुरदिलनगर के राधेश्याम चेनानी की बेटी आयुषी से तय हुई. शादी समारोह के लिए शहर का आलीशान रिसोर्ट तय हो चुका था. लॉकडाउन के चलते युवक की ओर से शादी टाली भी जा रही थी, लेकिन अगला शुभ मुहूर्त एक साल के बाद का निकल रहा था.
10 लोगों के बीच शादी संपन्न
रविवार को दूल्हा पक्ष के पांच लोग वधू पक्ष के घर पुरदिलनगर पहुंचे. वहां दोनों परिवार के सिर्फ दस लोगों के बीच शादी समारोह संपन्न हुआ. इस समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ख्याल रखा गया. जयमाला के समय दूल्हा-दुल्हन मास्क लगाए रहे.
बाबुल के घर से विदा हुईं बेटी
आयुष ने बताया कि लॉकडाउन के चलते दोनों पक्षों के पांच- पांच लोग शादी में शामिल हुए. वहीं दुल्हन आयुषी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते शादी धूमधाम से नहीं हो पाई, लेकिन इसमें भी आनंद आया. उन्हें इस बात की खुशी है कि गेस्ट हाऊस के बजाय वह अपने पिता के घर से विदा हुईं.