हाथरस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने बहुचर्चित कार्यक्रम 'मन की बात' में करगिल विजय दिवस पर देश के सैनिकों की बहादुरी को याद किया. प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि इस युद्ध में भारत के सच्चे पराक्रम की जीत हुई. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लाल किले से दिए गए संदेश को भी याद किया. इस दौरान हाथरस जिले में जगह-जगह पर पीएम मोदी के कार्यक्रम को सुना गया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि अटलजी ने कहा था कि करगिल युद्ध ने हमें एक मंत्र दिया है. ये मंत्र कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले हम विचार करें कि क्या हमारा ये कदम उस सैनिक के सम्मान के अनुरूप है. जिसने उन दुर्गम पहाड़ियों में अपने प्राणों की आहुति दी थी.
हाथरस में जगह-जगह 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना गया. इस दौरान हाथरस के नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि रविवार कोपीएम मोदी का कार्यक्रम बेहद खास था. रविवार के कार्यक्रम में हमारे वीर जवानों ने किस तरह पराक्रम दिखाकर करगिल की लड़ाई लड़ी और अटल जी का करगिल मंत्र सुनाया. वह वाकई में बहुत अनुकरणीय है. साथ ही कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए देशवासियों के संयम की सराहना भी की.
इसे भी पढे़ं- हाथरस: बाजरे के खेत में मिला सात वर्षीय बच्ची का शव