हरदोई: जिले में समाज विशेष के एक युवक ने हिन्दू युवक बनकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर हिन्दू युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया और दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. युवक ने जब ब्लैकमेल करना शुरू किया तो युवती ने सारी घटना परिजनों को बताई, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र का है, जहां पाली कस्बे के रामनगर मोहल्ले निवासी युवक ने दो साल पहले हिन्दू युवक के नाम से फर्जी आईडी बनाई और हिन्दू युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया. इसके बाद युवक दो साल तक युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता युवती रेलवेगंज निवासी है और शाहजहांपुर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है.
पीड़िता के मुताबिक अभियुक्त युवक अंकित वाजपेयी ने खुद की पहचान पत्रकार के रूप में कराई थी. फेसबुक पर युवक ने अंकित वाजपेयी के नाम से फर्जी आईडी बनाई. फेसबुक के जरिए दोनों की दोस्ती प्रगाढ़ होती गई. युवती ने बताया कि युवक ने एक दिन उसे अपने घर पर बुलाया और चाय में नशीली दवा मिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान युवक ने युवती की अश्लील तस्वीरें भी ली थीं.
पीड़िता का कहना है कि युवक फोटो के माध्यम से उसे ब्लैकमेल करता था और करीब दो साल तक दुष्कर्म करता रहा. पुलिस में शिकायत करने पर युवक ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़िता ने बुधवार को सारी बात अपने परिजनों को बताई. परिजनों ने शहर कोतवाली में पत्रकार अंकित वाजपेयी के नाम से शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने अंकित वाजपेयी की तलाश शुरू की तो युवती से दुष्कर्म करने वाला युवक अंकित की जगह कमर अली निवासी मोहल्ला रामनगर कस्बा पाली निकला. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कमर अली को हिरासत में ले लिया. अभियुक्त के खिलाफ जालसाजी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि युवक ने अपना नाम गलत बताया था. मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.