हाथरस: यूपी के हाथरस में शनिवार को हाथरस गेट कोतवाली में दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर वकीलों ने सोमवार को अदालत में कामकाज ठप रखा. वकीलों का कहना है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक कोई कामकाज नहीं होगा. कोतवाली में दो पक्षों में हुए झगड़े में से एक पक्ष वकीलों का था.
पूरा मामला
एक वकील की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार के कोषाध्यक्ष कपिल मोहन गौड़ और वकील दिनेश देशमुख शनिवार को हाथरस गेट कोतवाली पर गए थे. लेकिन वहां उनके काफी कहने सुनने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ. वकीलों ने एसडीएम के जरिए हो रहे अवैध निर्माण कर कब्जा करने वाले लोगों को रुकवा दिया. जब वकील इस मामले की एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे तो वहां एक युवक ने वकीलों के साथ पुलिस की मौजूदगी में अभद्रता की.
वकीलों ने कामकाज रखा ठप्प
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने बताया कि हमारे एक साथी वकील की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा हो रहा था. बार के कोषाध्यक्ष कपिल मोहनगढ़ थाने पर बताने के लिए गए थे. वहां पर एसओ ने प्रधान को पहले ही बुला रखा था. थाने में हमारी तहरीर ना लेकर हमारे अधिवक्ता साथी को धमकाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि एसडीम के माध्यम से अवैध निर्माण रुकवाया गया. उसके बाद हम अपनी एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने आए.
थाने में बंटी नाम का युवक बैठा हुआ था. उसने हमारे अधिवक्ता साथी दिनेश देशमुख और बार के कोषाध्यक्ष कपिल मोहन गौड़ के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. उसी मामले को लेकर आज काम का बहिष्कार किया गया. उन्होंने बताया कि अधिवक्ता साथी जिला जज से भी मिले. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह एसपी से बात करेंगे. उमेश गुप्ता ने बताया कि अग्रिम रणनीति बार रूम में बनाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक इन लोगों के खिलाफ कठोर कदम नहीं उठाया जाएगा तब तक काम का बहिष्कार जारी रहेगा.