हाथरस: जिले में 17 फरवरी से सेना की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है. प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वालों का कोरोना का टेस्ट होना है. कोरोना का टेस्ट कराने को लेकर हाथरस और सादाबाद में टेस्टिंग सेंटर पर सैकड़ों युवक जमा हो गए. इनको नियंत्रित करने के लिए स्थानिय पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं.
आगरा में 17 फरवरी को सेना की भर्ती है. इसमें प्रतिभाग करने वाले युवकों का कोविड-19 का टेस्ट होना है. उसके बाद ही युवक भर्ती के लिए जा सकेंगे. कोरोना टेस्ट कराने के लिए हाथरस और सादाबाद के कोविड-19 सेंटर पर सैकड़ों युवा जमा हो गए. यह युवक अपनी बारी जल्दी आने के लिए बार-बार इस सेंटर के आगे इकट्ठा हो जाते और हंगामा करने लगते. हंगामा करने वाले युवकों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चलानी पड़ गई.
नहीं है व्यवस्था
युवकों का कहना है कि सोमवार की सुबह से हम लोग यहां आए हुए हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि हम लोगों पर डंडे चलाए जा रहे हैं. यहां किसी प्रकार की व्यवस्था जिला प्रशासन ने नहीं की है. इन लोगों ने बताया कि सादाबाद से करीब 4790 युवकों को भर्ती की प्रक्रिया के लिए बुलाया गया है. यहां सैकड़ों युवक कोरोना टेस्ट के लिए इकट्ठा हैं. पता नहीं इनमें से कितने लोगों का कोरोना टेस्ट समय से हो पाएगा.