ETV Bharat / state

मारपीट में घायल युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 8:06 PM IST

हाथरस में मारपीट के दौरान घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद शुक्रवार को गांव वाले एकत्र होकर कोतवाली पहुंचे और प्रदर्शन किया.

injured Youth died during treatment
युवक की इलाज के दौरान मौत

हाथरस: जिले की हसायन कोतवाली इलाके के बनवारीपुर गांव में 27 जनवरी को दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था. मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. उसकी मौत के बाद शुक्रवार को गांव वाले एकत्र होकर कोतवाली पहुंचे और प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे एसडीएम के निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया.

ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

न्याय की मांग को शव लेकर पहुंचे कोतवाली
गांव बनवारीपुर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष का चंद्रप्रताप घायल हो गया था. चंद्रप्रताप को इलाज के लिए आगरा ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. उसकी मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शुक्रवार को शव लेकर हसायन कोतवाली जा पहुंचेय यहां उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और धरना दिया. इस बात की जानकारी जब एसडीएम सिकंदराराऊ अंजलि गंगवार और सीओ सुरेंद्र सिंह को हुई तो वह हसायन कोतवाली पहुंचे और धरना दे रहे लोगों की से बातचीत की.

घर पर चढ़ आए थे लोग
चंद्र प्रकाश की बहन पुनिता सिंह ने बताया कि करीब सौ लोग लाठी-डंडे लेकर उनके घर पर चढ़ा आए थे, जिन्होंने उसके भाई पर हमला बोला था. उन्होंने पुलिस पर भी महिलाओं से बदतमीजी करने का आरोप लगया है. एसडीएम अंजलि गंगवार ने बताया कि लोगों की मांग थी कि उन्हें न्याय मिले. दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो. उन्होंने बताया कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जो भी दोषी हैं उनकी निष्पक्ष जांच होगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हाथरस: जिले की हसायन कोतवाली इलाके के बनवारीपुर गांव में 27 जनवरी को दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था. मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. उसकी मौत के बाद शुक्रवार को गांव वाले एकत्र होकर कोतवाली पहुंचे और प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे एसडीएम के निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया.

ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

न्याय की मांग को शव लेकर पहुंचे कोतवाली
गांव बनवारीपुर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष का चंद्रप्रताप घायल हो गया था. चंद्रप्रताप को इलाज के लिए आगरा ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. उसकी मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शुक्रवार को शव लेकर हसायन कोतवाली जा पहुंचेय यहां उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और धरना दिया. इस बात की जानकारी जब एसडीएम सिकंदराराऊ अंजलि गंगवार और सीओ सुरेंद्र सिंह को हुई तो वह हसायन कोतवाली पहुंचे और धरना दे रहे लोगों की से बातचीत की.

घर पर चढ़ आए थे लोग
चंद्र प्रकाश की बहन पुनिता सिंह ने बताया कि करीब सौ लोग लाठी-डंडे लेकर उनके घर पर चढ़ा आए थे, जिन्होंने उसके भाई पर हमला बोला था. उन्होंने पुलिस पर भी महिलाओं से बदतमीजी करने का आरोप लगया है. एसडीएम अंजलि गंगवार ने बताया कि लोगों की मांग थी कि उन्हें न्याय मिले. दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो. उन्होंने बताया कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जो भी दोषी हैं उनकी निष्पक्ष जांच होगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.