हाथरसः चंदपा कोतवाली इलाके के सलमान खान नामक व्यक्ति को पुलिस ने दहेज की मांग करने और पत्नी की इच्छा बगैर शारीरिक संबंध बनाए जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद पीड़िता के 164 में बयान दर्ज कराया गया था, जिसमें उसने अपने साथ घटी इन घटनाओं की तस्दीक की थी.
भाई ने दर्ज कराया था मुकदमा
चंदपा कोतवाली की रहने वाली एक युवती का निकाह अक्टूबर 2017 में चंदपा कोतवाली के सलमान खान से हुआ था. आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही ससुरालीजन दहेज की मांग के साथ प्रताड़ित करने लगे. निकाह के करीब दो साल बाद अगस्त 2019 में युवती के भाई ने चंदपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. भाई ने आरोप लगाया था कि उसकी बहन का पति सलमान खान और उसके परिजन दहेज के लिए बहन को प्रताड़ित करते हैं.
इन धाराओं में हुआ है मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि उसकी बहन का पति उसकी इच्छा के विरुद्ध अप्राकृतिक यौन शोषण करता था. विरोध करने पर यह लोग उसे गाली गलौज देने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी देते थे. पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी. अब उसके पति सलमान खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में 498 ए, 377, 354, 323, 504, 506, दहेज प्रतिषेध की धारा 3 और 4 में मुकदमा दर्ज किया था.
यह भी पढ़ेंः-हाथरस: सिरफिरे युवक ने महिला को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिसके बाद महिला के 164 में बयान भी दर्ज कराए गए थे. विवेचना के दौरान आरोप सिद्ध पाए जाने पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई. रिपोर्ट में दहेज के अलावा अन्य घटनाओं का भी जिक्र किया गया है.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक