हाथरस: जिला अस्पताल स्थित टीबी अस्पताल में युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. टीबी अस्पताल में भर्ती युवती ने अस्पताल के कर्मचारी पर इंजेक्शन लगाने के बहाने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती ने परिजनों को जब मामले के बारे में बताया तो परिजनों ने थाने में मामले की तहरीर दी.
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और युवती का डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अस्पताल कर्मचारी मौके से फरार है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- जिला अस्पताल में भर्ती एक युवती ने अस्पताल के कर्मचारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
- युवती का कहना है कि नशे का इंजेक्शन लगाकर कर्मचारी ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
- होश आने पर युवती ने घटना के बारे में परिजनों को बताया.
- युवती को लेकर परिजन थाने पहुंचे और आरोपी कर्मचारी के खिलाफ तहरीर दी.
- पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
- फिलहाल आरोपी कर्मचारी मौके से फरार है.
एक युवती टीबी के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी. वही के कर्मचारी पर युवती ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती का मेडिकल कराया जा रहा है और युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक