हाथरस: जिले में पिछले एक सप्ताह से चल रहा स्वास्थ्य कर्मियों का धरना सोमवार की देर शाम एडीएम के हस्तक्षेप के बाद स्थगित हो गया. सीएमओ को स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. इस बीच अगर सीएमओ स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं को नहीं सुलझाते हैं तो स्वास्थ्य कर्मियों का आंदोलन दोबारा शुरू होगा.
- 46 एएनएम के ट्रांसफर को लेकर बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के बैनर तले सीएमओ ऑफिस पर 18 जून से चल रहा धरना-प्रदर्शन सोमवार की देर शाम स्थगित हो गया.
- एडीएम अशोक शुक्ला के हस्तक्षेप के बाद यह तय हुआ कि यदि सीएमओ एक सप्ताह में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान निकाल लेते हैं तो ठीक है वरना एक सप्ताह बाद फिर आंदोलन करेंगे.
- प्रदर्शन के दौरान हाथरस के स्वास्थ्य विभाग संबंधी कार्यकर्ताओं की तमाम समस्याएं निकलकर सामने आई हैं.
- बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय तिवारी ने कहा कि वे धरना-प्रदर्शन एक सप्ताह के लिए स्थगित कर रहे हैं.
- उन्होंने कहा कि हमें अभी उम्मीद है कि शासन और डीजी परिवार कल्याण से न्याय मिलेगा. यदि न्याय नहीं मिला तो उनका यह संघर्ष एक सप्ताह बाद फिर शुरू होगा और तब तक चलेगा जब तक कि न्याय नहीं मिल जाता.
सीएमओ को इनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. तब तक के लिए इनका धरना स्थगित करा दिया गया है.
-अशोक शुक्ला, एडीएम, हाथरस