ETV Bharat / state

हाथरस मामला: भारी सुरक्षा के बीच पीड़ित परिवार ने काटी फसल - हाथरस पीड़ित परिवार ने काटी फसल

यूपी के हाथरस मामले में पीड़िता के परिवार वाले खेत में लगी बाजरे की फसल तैयार होने के बाद भी काट नहीं पा रहे थे. मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परिवार के लोगों ने अपनी फसल को काटा.

etv bharat
भारी सुरक्षा के बीच कटी हाथरस पीड़ित परिवार की फसल
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 7:01 PM IST

हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में चंदपा कोतवाली इलाके में पीड़िता के गांव में उसके परिवार की बाजरे की फसल तैयार होने के बाद भी खेत में खड़ी थी. मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परिवार के लोगों ने खेत पर जाकर अपनी फसल को काटा.

जानकारी देते एसएचओ.

यह था मामला

14 सितंबर को हाथरस की चंदपा कोतवाली के एक गांव में एक दलित युवती के साथ गैंगरेप और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. वहीं इलाज के दौरान युवती की 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. तभी से आरोप-प्रत्यारोपों के बीच यह मामला सुर्खियों में है.

सुरक्षा के बीच कटी फसल

पीड़ित परिवार की खेत में बाजरे की फसल खड़ी हुई थी, लेकिन व्यस्तता और डर की वजह से परिवार के लोग उसे काट नहीं पा रहे थे. मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परिजनों को खेत पर ले जाकर उनकी फसल कटाई गई. फसल की कटाई के दौरान खेत के चारों तरफ पुलिस फोर्स लगी हुई थी.

एसएचओ लक्ष्मण सिंह ने दी जानकारी

चंदपा कोतवाली के एसएचओ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि यहां बाजरे की फसल खड़ी थी, उसे कटवाने के लिए परिवार के लोगों को ले जाया गया. उन्होंने बताया कि मानक के मुताबिक इस परिवार को सुरक्षा दी गई है. जब तक खेत से फसल कटेगी, तब तक पुलिस फोर्स साथ रहेगी.

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा में जरा भी कोताही नहीं बरती जा रही है. यहां पीड़ित परिवार के घर पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है. वहीं परिवार के सदस्यों का घर से बाहर भी सुरक्षा का पूरा खयाल रखा जा रहा है.

हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में चंदपा कोतवाली इलाके में पीड़िता के गांव में उसके परिवार की बाजरे की फसल तैयार होने के बाद भी खेत में खड़ी थी. मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परिवार के लोगों ने खेत पर जाकर अपनी फसल को काटा.

जानकारी देते एसएचओ.

यह था मामला

14 सितंबर को हाथरस की चंदपा कोतवाली के एक गांव में एक दलित युवती के साथ गैंगरेप और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. वहीं इलाज के दौरान युवती की 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. तभी से आरोप-प्रत्यारोपों के बीच यह मामला सुर्खियों में है.

सुरक्षा के बीच कटी फसल

पीड़ित परिवार की खेत में बाजरे की फसल खड़ी हुई थी, लेकिन व्यस्तता और डर की वजह से परिवार के लोग उसे काट नहीं पा रहे थे. मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परिजनों को खेत पर ले जाकर उनकी फसल कटाई गई. फसल की कटाई के दौरान खेत के चारों तरफ पुलिस फोर्स लगी हुई थी.

एसएचओ लक्ष्मण सिंह ने दी जानकारी

चंदपा कोतवाली के एसएचओ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि यहां बाजरे की फसल खड़ी थी, उसे कटवाने के लिए परिवार के लोगों को ले जाया गया. उन्होंने बताया कि मानक के मुताबिक इस परिवार को सुरक्षा दी गई है. जब तक खेत से फसल कटेगी, तब तक पुलिस फोर्स साथ रहेगी.

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा में जरा भी कोताही नहीं बरती जा रही है. यहां पीड़ित परिवार के घर पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है. वहीं परिवार के सदस्यों का घर से बाहर भी सुरक्षा का पूरा खयाल रखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.