हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में चंदपा कोतवाली इलाके में पीड़िता के गांव में उसके परिवार की बाजरे की फसल तैयार होने के बाद भी खेत में खड़ी थी. मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परिवार के लोगों ने खेत पर जाकर अपनी फसल को काटा.
यह था मामला
14 सितंबर को हाथरस की चंदपा कोतवाली के एक गांव में एक दलित युवती के साथ गैंगरेप और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. वहीं इलाज के दौरान युवती की 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. तभी से आरोप-प्रत्यारोपों के बीच यह मामला सुर्खियों में है.
सुरक्षा के बीच कटी फसल
पीड़ित परिवार की खेत में बाजरे की फसल खड़ी हुई थी, लेकिन व्यस्तता और डर की वजह से परिवार के लोग उसे काट नहीं पा रहे थे. मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परिजनों को खेत पर ले जाकर उनकी फसल कटाई गई. फसल की कटाई के दौरान खेत के चारों तरफ पुलिस फोर्स लगी हुई थी.
एसएचओ लक्ष्मण सिंह ने दी जानकारी
चंदपा कोतवाली के एसएचओ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि यहां बाजरे की फसल खड़ी थी, उसे कटवाने के लिए परिवार के लोगों को ले जाया गया. उन्होंने बताया कि मानक के मुताबिक इस परिवार को सुरक्षा दी गई है. जब तक खेत से फसल कटेगी, तब तक पुलिस फोर्स साथ रहेगी.
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा में जरा भी कोताही नहीं बरती जा रही है. यहां पीड़ित परिवार के घर पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है. वहीं परिवार के सदस्यों का घर से बाहर भी सुरक्षा का पूरा खयाल रखा जा रहा है.