हाथरस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहरीन दौरे के तार अब हाथरस से भी जुड़ गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहरीन दौरे पर श्रीनाथजी मंदिर में पूजा अर्चना की थी. बहरीन के मंदिर में हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र के पुजारी देवेंद्र शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूजा कराई थी. जिसकी खबर हाथरस में फैलने से घर व इलाके में खुशी का माहौल है.
हाथरस के रहने वाले हैं बहरीन स्थित श्रीनाथजी मंदिर के पुजारी-
बहरीन स्थित श्रीनाथजी मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूजा पाठ कराने वाले पुजारी देवेंद्र शर्मा हाथरस जनपद के थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर ब्राह्मण के रहने वाले हैं. पुजारी देवेंद्र शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-पाठ कराते हुए व्हाट्सएप पर अपने परिवार को एक फोटो भेजी, जिसे देखकर देवेंद्र का परिवार काफी खुश है.
पिछले 14 सालों से बहरीन के मंदिर में दे रहे सेवा-
पुजारी देवेंद्र शर्मा पिछले 14 सालों से बहरीन स्थित श्रीनाथजी मंदिर में पूजा पाठ कर अपनी सेवा दे रहे हैं. बताया जाता है कि बहरीन में स्थित श्रीनाथ जी का मंदिर लगभग 200 साल पुराना है. यहां नियमित रूप से पुष्टिमार्ग के अनुसार पूजा अर्चना की जाती है. इस मंदिर में भारतीय श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है.
प्रधानमंत्री की बहरीन यात्रा से पहले ही लौटे बहरीन-
देवेंद्र शर्मा के भाई विमल ने बताया कि उनका परिवार गांव में ही रहता है. देवेंद्र शर्मा 3 माह की छुट्टी पर गांव महमदपुर ब्राह्मण आए थे. उन्हें 27 अगस्त को बहरीन लौटना था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहरीन यात्रा का कार्यक्रम आने के कारण उन्हें 21 अगस्त को ही बहरीन लौटना पड़ा. देवेंद्र शर्मा की भेजी गई फोटो के बाद परिवार व ग्रामीणों में खुशी की लहर है.
इसे भी पढ़ें:- हाथरस: नीम-हकीम से बेटी का इलाज कराना पड़ा भारी, जिला अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम
पिता गौरी शंकर शर्मा मुंबई के कांदीवली स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में पुजारी थे. पिताजी के बाद साल 1986 से बड़े भाई देवेंद्र शर्मा ने लगातार मंदिर में सेवा करते रहे. साल 2004 में बहरीन स्थित श्रीनाथजी मंदिर से जुड़े हुए भाटिया परिवार के कुछ लोग दर्शन करने मुंबई आए थे. द्वारकाधीश मंदिर में देवेंद्र शर्मा का पूजा पाठ देखकर वह लोग 4 फरवरी 2004 को बड़े भाई देवेंद्र शर्मा को अपने साथ बहरीन स्थित श्रीनाथजी मंदिर ले गए.
विमल कुमार, पुजारी के भाई