हाथरस: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को एक जालसाज युवक ने आगरा का सांसद एसपी सिंह बघेल बनकर फोन किया और किसी जमीन विवाद का काम कराने का दबाव बनाने लगा. वहीं जिलाधिकारी को युवक पर शक हुआ तो जिलाधिकारी ने सांसद कार्यालय में फोन कर पता किया तो वहां ऐसा कोई मामला नहीं था. हालांकि फोन ट्रेस कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढे़ं :- हाथरस: महिला का सिर कटा शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
जालसाज युवक सांसद बन डीएम पर बना रहा था दबाव
बता दें कि एक जमीन के मामले में कार्रवाई न होने पर एक जालसाज युवक ने डीएम को सांसद एसपी सिंह बघेल बनकर कॉल किया और मामले की कार्रवाई जल्द करने का दबाव बनाने लगा. जब डीएम को युवक पर शक हुआ तो उन्होंने युवक से कई सवाल जवाब किये और बाद नें सांसद एसपी सिंह बघेल के कार्यालय में फोन कर पता किया.
पता चला कि सांसद के पास से कोई कॉल हाथरस जिलाधिकारी को नहीं किया गया. उसके बाद डीएम ने एसपी सिद्धार्थ वर्मा से जांच कराने के लिए कहा. पुलिस ने जांच किया तो पता चला कि जाल साज युवक आगरा जिले के नुनिहाई इलाके में रहने वाला विजय वर्मा है. वहीं हाथरस पुलिस ने आगरा पुलिस से संपर्क कर निर्देशित किया तो थाना एत्माद्दौला पुलिस ने नुनिहाई जाकर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
एक व्यक्ति ने कल मुझे फोन किया और कहा कि एक व्यक्ति आपके ऑफिस के बाहर खड़ा है उससे मिल लीजिए. वह व्यक्ति मेरे से पहले भी मिला है लेकिन उसका काम नहीं हुआ है. मैं आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल बोल रहा हूं और आप इसका काम कर दे. मुझे थोड़ा उस पर शक हुआ और मैंने जांच कराई और सांसद जी के कार्यालय मैं फोन करके पूछा तो उन्होंने बताया कि हमने कोई फोन नहीं किया है. मैंने एसपी से कहकर नंबर ट्रेस करवाया तो वह आगरा का निवासी निकला. बाद में आगरा पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया.
-प्रवीणकुमार कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी