हाथरस : कस्बा सिकंदराराऊ में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मस्जिदों के बाहर सड़कों पर नमाज पढ़े जाने का विरोध किया है. उन्होंने मंगलवार को तिराहा बाजार स्थित हनुमान मंदिर पर भारी संख्या में पहुंचकर वहां सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. उन्होंने कहा कि जब तक मस्जिदों के बाहर सड़कों पर मुस्लिम समाज नमाज पढ़ना बंद नहीं होगा तब तक हर मंगलवार को हनुमान मंदिर के बाहर सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ेंगे.
नमाज के विरोध में सड़क पर हनुमान चालीसा -
- हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया.
- सड़क पर मुस्लिम समाज द्वारा नमाज पढ़ने का कर रहे विरोध.
- हर मंगलवार को हनुमान मंदिर के बाहर सड़क पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ेंगे.
- जब तक सड़कों पर नमाज पढ़ना बंद नहीं होगा.
- हिंदू युवा वाहिनी के इस कार्यक्रम में बच्चे, बूढ़े और जवान सभी ने बढ़-चढ़कर शिरकत की.
- बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की.