हाथरस: जिले की सदर कोतवाली इलाके के नयागंज जामा मस्जिद चौराहे पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक के दुकानदार को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया. दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में था. तभी बदमाश व्यापारी के गले में लटके लैपटॉप का बैग लेकर फरार हो गए. बैग में रुपये के अलावा कुछ सामान भी था. इस वारदात की जानकारी पर एसपी विक्रांत वीर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस घटना का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा.
शहर की सीकनापान गली में रहने वाले राहुल की कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से नयागंज जामा मस्जिद चौराहा पर इलेक्ट्रॉनिक के सामान की दुकान है. सोमवार की देर रात दो बदमाशों ने राहुल पर उस समय हमला बोला, जब वह अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में था. बदमाश राहुल के गले में लटके लैपटॉप के उस बैग को लूट कर फरार हो गए. बैग में रुपये के साथ कुछ और सामान भी रखा था.
लूट करने के बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए. इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो मौके पर काफी भीड़ लग गई. सूचना मिलते ही कोतवाली सदर प्रभारी जगदीश चंद्र फोर्स के मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी ली. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी विक्रांत वीर और सीओ सदर राम शब्द यादव भी मौके पर पहुंचे. घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली.
एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि दो अज्ञात लोगों ने दुकानदार राहुल पर पीछे से हमला किया और उनके लैपटॉप का बैग लेकर फरार हो गए. मौके पर पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस की टीम भी आई है. घटना का अनावरण जल्द ही कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम होगा छत्रपति शिवाजी