हाथरस: चंदपा कोतवाली इलाके में एक प्रेमी-प्रेमिका के हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो सामने आया है. प्रेमिका अपने प्रेमी के यहां पहुंच आई और साथ रहने की जिद करने लगी. प्रेमी के परिजन प्रेमिका को वापस जाने के लिए कह रहे थे, लेकिन वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही.
जानिए क्या है मामला
- जिले के चंदपा कोतवाली की घटना.
- आगरा की रहने वाली लड़की को हाथरस के लड़के से प्यार हो गया था.
- प्रेमिका आगरा से हाथरस प्रेमी के घर पहुंची.
- प्रेमिका के पहुंचते ही दोनों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया.
- प्रेमी के घर वालों ने उसको घर वापस जाने को कहा.
- प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही.
- लड़की को महिला पुलिस के हवाले किया गया है.
- लड़की को काफी समझाने के बाद भी वह अपने घर जाने को राजी नहीं हुई.
मामला प्रेम -प्रसंग का है. एक लड़की स्वेच्छा से अपने प्रेमी के घर जा पहुंची. लड़के के घरवालों द्वारा लड़की के घरवालों को सूचित कर दिया गया था, वह भी आ गए. लड़की किसी भी हालत में अपने माता-पिता के साथ जाने को तैयार नहीं है. उसे समझाया जा रहा है. मामला महिला थाना पुलिस को सौंप दिया गया है.
सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक